21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

B.Ed Assistant Teacher Protest: 3000 बर्खास्त B.Ed शिक्षकों ने दंडवत होकर निकाली यात्रा, सरकार से की ये मांग, देखें VIDEO

Raipur News: छत्तीसगढ़ में बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों ने अपने आंदोलन के 26वें दिन दंडवत होकर यात्रा निकाली।

Google source verification

B.Ed Assistant Teacher Protest: एक तरफ प्रदेश युवा दिवस मना रहा है, वहीं दूसरी ओर 3000 आदिवासी महिला शिक्षिकाओं सहित सहायक शिक्षक अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की गुहार लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज हनुमान मंदिर माना बस्ती से सदानी दरबार तक दंडवत प्रणाम कर अपनी सेवा सुरक्षा के लिए प्रार्थना की l

जानकारी के मुताबिक, सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर B.Ed सहायक शिक्षकों ने आज दंडवत प्रणाम यात्रा निकाली। यह यात्रा शिक्षा विभाग की नीतियों के खिलाफ और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए आयोजित की गई है। बता दें कि, सहायक शिक्षक पिछले लगभग एक महीने से विभिन्न प्रकार के विरोध प्रदर्शनों में भाग ले रहे हैं, जिसमें जल सत्याग्रह, सामूहिक मुंडन और NCTE की शव यात्रा जैसी गतिविधियां शामिल हैं। शिक्षा विभाग द्वारा 3,000 सहायक शिक्षकों को सेवा से हटाने का फैसला किया।

अब तक हुआ ये आंदोलन

हाल ही में, प्राथमिक शिक्षक के रूप में अयोग्य घोषित कर इन शिक्षकों को नौकरी से हटाया जा रहा है। बीते एक माह से ये शिक्षक सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह, गौ सेवा और NCTE की शवयात्रा जैसे प्रदर्शन कर अपनी आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचा चुके हैं।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने की यह मांग

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि हम कठिन परिस्थितियों एवं दुर्गम क्षेत्र से मेहनत करके मुख्य धारा में जुड़ते हुए यह सेवा प्राप्त की l जिन्होंने समाज के नौनिहालों को शिक्षित करने में अपना जीवन समर्पित कर दिया, आज सड़क पर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हमारी सेवा सुरक्षित करते हुए समायोजन किया जाए। यही हमारी सरकार से मांग है।