CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप को मानहानि का नोटिस भेजा है। इन तीनों ने बैज के धर्म पर सवाल उठाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद बैज ने तीनों को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा है। अन्यथा आपराधिक प्रकरण दर्ज की चेतावनी दी है।
नोटिस में झूठे आरोप लगाते हुए राजनीतिक भविष्य की हत्या करने की कोशिश की बता कहीं गई है। बैज ने अपने वकील संदीप दुबे के माध्यम से पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम को मानहानि का नोटिस भेजा है।
नोटिस में कहा गया कि 7 जून 2025 को नेताम ने अपने बयान में कहा था कि मैं बैज से जानना चाहता हूं कि कहीं वो ईसाई धर्म में मतांतरित तो नहीं हुए हैं। उनके बयान मीडिया में प्रमुखता से प्रसारित हुए। इस पूरे मामले को बैज ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि नेताम के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द्र को खतरे में डालने की कोशिश की गई है। इसी से मिलते जुलते बयानों को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप और भाजपा सांसद महेश कश्यप ने भी नोटिस जारी किया गया है।
वकील के माध्यम से भेजे गए नोटिस में कहा गया कि आपके द्वारा दिए झूठे भ्रामक एवं मनगढ़ंत बयानों के कारण मेरे पक्षकार मानसिक रूप से आहत हुए हैं। पूरे प्रदेश में उनकी प्रतिष्ठा और मान मर्यादा खराब हुई है। इसके कारण मेरे पक्षकार के सामाजिक प्रतिष्ठा की हानि हुई है, जिसके लिए एक मात्र आप जिम्मेदार है। बैज अत्यंत अपमानित महसूस कर रहे हैं।
Published on:
13 Jun 2025 07:16 am