रायपुर

बैकुंठ-सिलयारी सेक्शन में फिर ब्लॉक, 26 से 29 फरवरी तक कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द, जानें list..

CG Train Cancelled List: रायपुर मुख्य मार्ग रायपुर-बिलासपुर रेल लाइन पर बैकुठ-सिलयारी रेलवे फाटक पर एक बार फिर रेलवे प्रशासन ब्लॉक लेने जा रहा है।

2 min read
Feb 23, 2025
बैकुंठ-सिलयारी सेक्शन में फिर ब्लॉक, 26 से 29 फरवरी तक कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द, जानें list..

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर मुख्य मार्ग रायपुर-बिलासपुर रेल लाइन पर बैकुठ-सिलयारी रेलवे फाटक पर एक बार फिर रेलवे प्रशासन ब्लॉक लेने जा रहा है। इससे कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द होंगी। ऐसे में आसपास क्षेत्र के यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करना पड़ा होगा। ब्लॉक के कारण 26 फरवरी को रात से 28 फरवरी तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी।

रेल अफसरों के अनुसार, अधोसंरचना विकास के कार्य कराए जाने हैं। रिलीविंग गर्डर की लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जा रहा है। 26 फरवरी को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट रात 1 बजे से 4.30 बजे) तक तथा 27 एवं 28 फरवरी को अप लाइन में 4 घंटे का ब्लॉक 27 फरवरी को रात 10 बजे से 28 फरवरी को 2 बजे तक रहेगा। इसी तरह मिडल लाइन 3 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक 27 फरवरी को रात 10 बजे से 28 फरवरी को 1.30 बजे तक लिया जाएगा।

CG Train Cancelled: दूसरी चरण का ब्लॉक मार्च में

दूसरे चरण में रिलीविंग गर्डर की डी-लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के लिए 19 मार्च को डाउन लाइन में 3 घंटे 30 मिनट का 1 बजे से 4.30 बजे तक तथा 20 एवं 21 मार्च को अप लाइन में 4 घंटे का ब्लॉक 20 मार्च को रात 10 बजे से 21 मार्च को दोपहर 2 बजे तक और मिडल लाइन में 03 घंटे 30 मिनट का ब्लॉक 20 मार्च को रात 10 बजे से 21 मार्च को दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा।

ये ट्रेनें रद्द हो रही फरवरी व मार्च में

26 फरवरी एवं 19 मार्च को ट्रेन नंबर 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू ,ट्रेन नंबर 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू, ट्रेन नंबर 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु पैसेंजर, ट्रेन नंबर 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु पैसेंजर रद्द रहेगी।

28 फरवरी को एवं 21 मार्च को ट्रेन नंबर 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।

1 मार्च एवं 22 मार्च को ट्रेन नंबर 58208 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर, ट्रेन नंबर 58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली ट्रेनें

26 फरवरी को एवं 19 मार्च को झारसुगुड़ा से चलने वाली 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होगी।

26 फरवरी को एवं 19 मार्च को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर गोंदिया के स्थान यह गाड़ी बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी।

Updated on:
23 Feb 2025 11:20 am
Published on:
23 Feb 2025 11:19 am
Also Read
View All

अगली खबर