भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में आखिर दो प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट से यातायात व्यवस्था दुरस्त की जाएगी। रोडवेज बस स्टैंड चौराहे पर सालों पुरानी खराब ट्रैफिक लाइट बदली दी गई। यहां प्रायोगिक रूप से ट्रैफिक लाइट शुरू हो चुकी है। गंगापुर तिराहे पर ट्रैफिक लाइट लगाई जा रही है। शहर में ट्रैफिक लाइट का संचालन शुरू होने के साथ ही दुपहिया चालकों के लिए हेलमेट भी अनिवार्य होगा।
कलक्टर नमित मेहता ने एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव की मदद से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने व यातायात व्यवस्था प्रभावी बनाने की कार्ययोजना बनाई। इसमें नगर विकास न्यास, नगर निगम एवं यातायात पुलिस को शामिल किया है। शहर में दो दशक पूर्व लगाई पांच ट्रैफिक लाइट में एक भी नहीं जली। इन्हीं पांच में से तीन के नियमित संचालन के लिए कलक्टर ने न्यास व निगम को जिम्मेदारी सौंपी।
न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि गंगापुर तिराहे की लाइट जल्द ठीक करवाएंगे। गौरतलब है कि शहर की यातायात व्यवस्था एवं खराब ट्रैफिक लाइटों को बदले जाने की मांग को लेकर राजस्थान पत्रिका लगातार समाचार अभियान चालाता आया है।
इनका कहना है…
शहर में बढ़ते वाहन दबाव एवं बेहतर यातायात के लिए ट्रैफिक लाइट का संचालित जरूरी है। इसके लिए ट्रैफिक लाइट सुधारी जाएगी। दुपहिया चालकों के लिए भी हेलमेट भी लागू करेंगे।
– धर्मेंद्र सिंह यादव, एसपी
—
रोडवेज स्टैंड चौराहे की ट्रैफिक लाइट का संचालन निगम व गंगापुर तिराहे की बत्ती की जिम्मेदारी यूआईटी संभालेगी। यहां रोडवेज स्टैंड चौराहे की पुरानी बत्ती बदल दी है। गुरुवार से प्रायोगिक रूप से शुरू करेंगे। नगर निगम चौराहे की ट्रैफिक लाइट के लिए नए सिरे से निविदा जारी करेंगे।
– हेमाराम चौधरी, आयुक्त नगर निगम