8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा! हाइवा ने ली 12 साल के बच्चे की जान, इधर बैंककर्मी की मौत… गुस्साए लोगों ने हाइवे पर शव रखकर किया प्रदर्शन

Road Accident: रायपुर के हाईवे में दो सड़क हादसे हुए। एक में टाटीबंध के पास बैंककर्मी की जान चली गई। दूसरी सांकरा में हुई, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने 12 साल के बालक को रौंद दिया।

2 min read
Google source verification
सड़क हादसे (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक फोटो)

सड़क हादसे (फोटो सोर्स- प्रतीकात्मक फोटो)

Road Accident: रायपुर के हाईवे में दो सड़क हादसे हुए। एक में टाटीबंध के पास बैंककर्मी की जान चली गई। दूसरी सांकरा में हुई, जहां तेज रफ्तार हाइवा ने 12 साल के बालक को रौंद दिया। हादसे से नाराज लोगों ने वहीं धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया और बालक का शव वहीं साइकिल में ही फंसा रहा। उल्लेखनीय है कि घटना स्थल से कुछ दूरी पर गांव वाले सड़क हादसों को लेकर पहले से प्रदर्शन कर रहे थे। उसी बीच यह हादसा हो गया।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम सांकरा निवासी 12 साल का मोंटू धृतलहरे साइकिल से सर्विस लेन पर जा रहा था। इसी दौरान रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। इससे मोंटू के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चे का शव देखकर मां कांताबाई का बुरा हाल था। वह शव के पास बैठकर फूट-फूटकर रोने लगी। आक्रोश में गांव वाले घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए। बालक का शव साइकिल में ही फंसा रहा।

धरने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे ही घटनास्थल पर एंबुलेंस लाकर शव उठाने का प्रयास किया, ग्रामीणों ने उन्हें शव नहीं उठाने दिया। पुलिस के काफी प्रयासों के बावजूद ग्रामीण अड़ गए और शव नहीं उठाने दिया। चक्काजाम करते हुए उन्होंने सांसद, विधायक, एनएचएआई के अधिकारियों और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे।

यह भी पढ़े: शर्मनाक! तेज रफ्तार बाइक कंक्रीट के पिलर से टकराई, घायल युवक तड़पता रहा, इधर लोग बनाते रहे Video

रो-रोकर बुरा हाल

घटनास्थल पर बालक मोंटू का शव देखकर उसकी मां का रो रो कर बुराहाल था। वह एक बात बार-बार दोहरा रही थी कि मेरा बच्चा ला दो…। दूसरी घटना स्थल पर तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे, सीएसपी पूर्णिमा लामा, धरसींवा टीआई राजेंद्र दीवान, उरला टीआई बी.एल. चंद्राकर, खमतराई टीआई, सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर लहरे आदि पहुंच गए। एनएचआई के अधिकारियों से चर्चा करने के आश्वासन पर ग्रामीण हटे। इसके बाद बालक के शव को मरच्यूरी में रखवाया गया है। बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

अंडरब्रिज के लिए धरना

सांकरा के आसपास लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। लोग यहां एक अंडरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। अंडरब्रिज नहीं बनने से नाराज लोग सांकरा चौक पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच उसी गांव के बालक को साइकिल चलाते समय हाइवा ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया। घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। दरअसल गांव वालों को सड़क पार करने के लिए उसी रोड पर काफी दूर रांग साइड चलना पड़ता है। इसके बाद टर्निंग आता है। इसी के चलते कई सड़क हादसे हो चुके हैं।

बैंककर्मी की मौत

टाटीबंध में एमपी ढाबा के पास अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने संजय कुमार साहू को जोरदार टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक एक निजी बैंक का कर्मचारी था। वह मूलत: ओडिशा का रहने वाला है। आमानाका पुलिस मामले की जांच कर रही है।