
बस्तर की मासूम बेटी टीवी सीरियल तेनाली रामा में मचाया धमाल, बिना रिटेक पूरी की शूटिंग
शेख तैय्यब ताहिर@जगदलपुर. अभिषेक और योगिता सग्गर की 10 महीने की बेटी मिष्का अब नेशनल चैनल पर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करती नजर आएंगी। दरअसल नेशनल चैनल सब टीवी में मिष्का तेनाली रामा पर आधारित शो में उनकी पत्नी शारदा की सहेली वरलक्ष्मी की बेटी का रोल प्ले करेंगी। शो में बतौर एक्टिंग करते मिष्का पहली बार 30 जुलाई सोमवार की रात को आठ बजे आई। इसका रिपीट टेलिकॉस्ट रात साढ़े 11 बजे हुआ।
बस्तर में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने वाली सिन्नी सग्गर ने पत्रिका से विशेष चर्चा में बताया कि मिष्का ने अपना ऑडिशन बिना रिटेक के पूरा किया। इसके साथ ही वह कैमरा फ्रेंडली भी रही है। यही कारण है कि उसे डेली शो के लिए रोल मिल सका। उन्होंने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले कास्टिंग डायरेक्टर ने संपर्क किया और मिष्का के सलेक्शन की बात कही थी। इसे सुनकर पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ लेकिन इसके बाद जब उन्हें मुंबई बुलाया और मिष्का की शूटिंग रिकार्ड की गई, तब जाकर उन्हें विश्वास हुआ।
फेसबुक के जरिए भेजी थी एंट्री
कुछ महीने पहले फेसबुक के जरिए पता चला कि सीरियल में एक रोल के लिए छोटे बच्चे की जरूरत है। मैंने बेटी का वीडियो और फोटो फेसबुक के जरिये सीरियल की टीम को भेजा। कास्टिंग डायरेक्टर को तस्वीर और वीडियो पसंद आया। उन्होंने प्रोड्यूसर को दिखाया और मिष्का को इस रोल के लिए सलेक्ट कर लिया गया। बता दें कि मिष्का के पिता अभिषेक पेशे से कारोबारी हैं और मां सिन्नी गृहणी हैं।
हंसते-हसंते पूरी की शूटिंग
जहां बच्चे कैमरा व दूसरे लोगों को देखते हुए रोना शुरू कर देते है, वहीं मिष्का इसके उलट अपनी पूरी शूटिंग हंसते-हंसते पूरी की। मां योगिता ने बताया कि मिष्का ने न तो रिटेक लिया और न ही रोया। इसलिए सेट पर मौजूद लोग भी उसे बेहद पसंद करते थे। सिन्नी के मुताबिक मुंबई में हुई शूटिंग में सीरियल की स्क्रिप्ट के अनुसार मिष्का की रिकॉर्डिंग पूरी कर ली गई है। आगे के एपिसोड की के लिए मिष्का को फिर मुंबई बुलाया जाएगा।
मां सिन्नी हैं बस्तर की
मिष्का की मां सिन्नी सग्गर बस्तर की हैं। उनकी पूरी स्कूली शिक्षा बस्तर से हुई। शादी के बाद से वे रायपुर में रह रहीं है। मिष्का की टीवी में एंट्री की खबर सुनकर उनका पूरा परिवार काफी खुश है और उसके बेहतर भविष्य की कामना कर रहा है।
Published on:
31 Jul 2018 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
