
File Photo
दंतेवाड़ा. जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने सोमवार को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। इनमें 8 ईनामी नक्सली भी शामिल हैं।
सरेंडर करने वालों में मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत बुरगुम पंचायत मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर बण्डी उर्फ कोल्ला मड़काम पिता कुम्मा निवासी बुरगुम पेरमापारा, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य सोना मड़काम पिता हांदा निवासी नीलावाया मल्लापारा, हेमन्त कवासी पिता सुक्का निवासी नीलावाया मल्लापारा, दुड़वा कोर्राम पिता हड़मा कोर्राम, मासा मण्डावी पिता बद्दू, लखमा मण्डावी पिता देवा, नंदा माड़वी पिता भीमा निवासी नीलावाया पटेलपारा, देवा उर्फ दीपक कश्यप पिता बण्डी निवासी नीलावाया गोर्रेपारा, मासा माड़वी पिता गंगा, बुधरा कश्यप पिता बण्डी निवासी नीलावाया पटेलपारा शामिल हैं।
एसपी दफ्तर में हुए सरेंडर के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उप महा निरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, एसडीओपी कमलजीत पाटले मौजूद थे। आत्म समर्पण कराने मे आसूचना शाखा सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा। एसपी ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 145 ईनामी सहित कुल 578 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
Published on:
09 Jan 2023 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
