
लकड़ी काटने गए युवक पर भालू ने किया हमला, सिर और सीने में आई गंभीर चोट
कसडोल. बार नवापारा परिक्षेत्र अंतर्गत बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे लकड़ी काटने गए युवक संजीव कुमार नागवंशी पिता चमन नागवंशी उम्र 42 निवासी पाडादाह पर घर से 300 मीटर जंगल में जंगली भालू ने हमला कर दिया। जिससे युवक के सिर और सीने में गहरी चोट आई है।
आनन-फानन में परिजनों द्वारा गंभीर युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बार ले जाया गया। जहां बार के डॉक्टरों ने घाव गहरा होने से प्राथमिक उपचार के बाद कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। सीएचसी में संपूर्ण उपचार नहीं मिलने से युवक के परिजन उसे उपचार के लिए कसडोल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। वनमंडल बलौदाबाजार अंतर्गत 2 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है। उल्लेखनीय है कि इस दौरान जानकारी मिलने के बाद बार वन परिक्षेत्र के अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बार पहुंचे। उन्होंने संपूर्ण उपचार के बाद बिल प्रस्तुत करने के बाद भुगतान किए जाने की बात कही, लेकिन पीडि़त के परिजनों को तत्कालीन मदद नहीं मिल सकी है।
सूचना पर एसडीओ ने की मदद
इस पूरे मामले की जानकारी मीडियाकर्मियों को हुई, तब पीडि़त के परिजनों से बात की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि पीडि़त को वन विभाग द्वारा किसी तरह की प्राथमिक सहायता नहीं की गई है। जिस पर बार क्षेत्र के अधीक्षक और रेंजर से संपर्क नहीं होने से मीडिया ने जब इस पूरे मामले की जानकारी कसडोल अनुविभागीय अधिकारी विनोद सिंह ठाकुर को दी तो एसडीओ ने तत्काल मामले को गंभीरता को लेते हुए पीडि़त के परिजनों से संपर्क कर देर शाम 5000 रुपए की तात्कालिक सहायता दी है।
Published on:
23 Apr 2021 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
