29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहार में रहे सावधान: 24 घंटे में मिले 1817 नए संक्रमित, 1,709 हुए स्वस्थ, 20 की मौत

- बड़ी संख्या में नहीं मिल रहे कोरोना (Corona Update) के मरीज - हर दिन 1,500 से 1,700 संक्रमित मरीजों का हो रहा इजाफा

less than 1 minute read
Google source verification
nepal_coronavirus.jpg

सर्दी और त्यौहारों में कोरोना संक्रमण का फैलाव का खतरा है, सतर्क रहें

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन 1,500 से 1,700 का इजाफा हो रहा है। हालांकि किसी भी जिले में पहले की तरह बड़ी संख्या में मरीज नहीं मिल रहे हैं। मगर, रायपुर समेत 5 जिले ऐसे हैं, जहां रोजाना 100 से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है।

चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर, मिलने लगी डूबी हुई रकम

यहां आंकड़ा नीचे नहीं उतर रहा। गुरुवार को प्रदेश में 1,817 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 1,709 स्वस्थ होकर घर लौटे। इन 24 घंटे में 20 मरीजों न इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 है। बाकि अन्य बीमारी से ग्रसित थे, बाद में कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें सर्वाधिक 4 मौतें रायपुर में हुईं।

23 नए तहसीलों के शुभारंभ के बाद 12 से 13 और नई तहसीलों का होगा गठन

अब तक रायपुर में 628 जानें जा चुकी हैं। अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 7 हजार से अधिक है, जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 1 लाख 85 हजार से ऊपर जा पहुंची है। प्रदेश का रिकवरी रेट 88.4 प्रतिशत पर बना हुआ है।

प्रदेश में अब तक
कुल संक्रमित- 2,07,740
एक्टिव- 20,061
डिस्चार्ज- 1,85,152
मौतें- 2,527

Story Loader