1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्कृष्ट विधायक के रूप में भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल सम्मानित, राज्यपाल डेका बोले – विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी जनप्रतिनिधि सभा…

Raipur News: विधानसभा परिसर में बुधवार को उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका थे।

2 min read
Google source verification
उत्कृष्टता अलंकरण समारोह (फोटो सोर्स - पत्रिका)

उत्कृष्टता अलंकरण समारोह (फोटो सोर्स - पत्रिका)

CG News: विधानसभा परिसर में बुधवार को उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका थे। राज्यपाल डेका ने इस समारोह में वर्ष 2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार एवं उत्कृष्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर एवं कैमरामेन को शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस समारोह में षष्ठम विधानसभा में वर्ष-2024 के लिए उत्कृष्ट विधायक के रूप में पक्ष से भावना बोहरा एवं प्रतिपक्ष से लखेश्वर बघेल को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार के लिए राकेश पाण्डेय एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार पुरस्कार के लिए योगेश मिश्रा एवं कैमरामेन विश्व प्रकाश पुरेना को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, सांसद ज्योत्सना महंत, वीणा देवी सिंह एवं कौशिल्या साय उपस्थित थे ।

उद्देश्य संसदीय मूल्यों को और अधिक मजबूती देना

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा, उत्कृष्टता अलंकरण पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य संसदीय मूल्यों को अलंकरण और अधिक मजबूती देना है, जिससे कि भविष्य में भी हमारी विधानसभा का संसदीय वातावरण अन्य संसदीय निकायों के लिए एक आदर्श बन सके।

अब विधायकों का दायित्व और बढ़ा

सीएम मुख्यमंत्री साय ने कहा, जिन विधायकों को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है उनके दायित्व सभा के प्रति और बढ़ गए हैं। ये उत्कृष्ट विधायक हमेशा सदन में सक्रिय रहे एवं जनसमस्याओं के मुद्दों को प्रमुखता से सभा में उठाया। स्वागत भाषण विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने दिया। समारोह के बाद मैथिली ठाकुर का सुगम संगीत का कार्यक्रम हुआ।

विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी जनप्रतिनिधि सभा : राज्यपाल

कार्यक्रम में राज्यपाल डेका ने कहा, विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी जनप्रतिनिधि सभा है। यह एक ऐसा पवित्र सदन है, जहां से राज्य के विकास का रास्ता सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा ने जिन उच्च संसदीय परम्पराओं को स्थापित किया है, उन परम्पराओं का अनुसरण देश के अन्य विधान मंडलों को भी करना चाहिए।