रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की सभा के बाद फेंके एक खराब खाने को खाकर बड़ी संख्या में गोमाता की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सनातन व गो विरोधी है। घमंडिया गठबंधन के लोग सनातन धर्म को अपमानित कर रहे हैं। कांग्रेस उनके साथ गठबंधन कर रही है और यहां प्रतिदिन गोमाता की मौत हो रही है। इतनी बड़ी संख्या में गोमाता की मौत के लिए जिम्मेदार भूपेश सरकार है।