
भुइयां सॉफ्टवेयर बंद, रजिस्ट्री ऑफिस, तहसील-पटवारी दफ्तर में काम रहा ठप
रायपुर. भुइयां सर्वर के सॉफ्टवेयर में अचानक खराबी आने के कारण गुरुवार को राजधानी के पंजीयन कार्यालय में दिन भर रजिस्ट्री बंद रही। इसके अलावा तहसील और पटवारी कार्यालयों का काम भी बंद रहा। मार्च एंङ्क्षडग में सरकारी छूट का लाभ उठाने के लिए जमीन व मकान का पंजीयन कराने आने वाले लोग अपनी बारी का इंतजार करते घंटों डटे रहे।
दोपहर तीन बजे के बाद सॉफ्टवेयर की खामी को दूर की उसके बाद पंजीयन शुरू हुआ। गुरुवार को 252 बुङ्क्षकग हुई थी। सर्वर ठीक होने के बाद देर शाम तक रजिस्ट्री चलती रही। एनआइसी के अधिकारी का कहना है कि भुइयां के सॉफ्टवेयर में खामी आ गई थी, जिसे दूर कर लिया गया है। वर्तमान में रायपुर जिले में रायपुर, आरंग, अभनपुर, तिल्दा और नवा रायपुर में उप पंजीयन कार्यालय हैं। रायपुर पंजीयन कार्यालय में एक दिन करीब 300 पंजीयन के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट जारी होती है। वर्तमान में राजधानी में नई-नई कालोनियां बस रही हैं।
सुविधाओं की कमी
पंजीयन कार्यालय में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। पंजीयन कार्यालय स्थित प्रतीक्षालय में लोग बिना सोशल डिस्टेंङ्क्षसग बैठने को मजबूर है। कड़ी धूप होने के कारण लोग बाहर नहीं बैठ सके। तीन बजे सर्वर शुरू हुआ लोगों की रजिस्ट्री शुरू हुई।
Published on:
25 Mar 2022 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
