
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रात में शराब पीकर कार चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सती शुरू की है। पुलिस की अलग-अलग टीम ने माना एयरपोर्ट रोड पर आधी रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 16 कार सवार नशे में गाड़ी चलाते मिले। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार जब्त कर ली गई।
CG News: उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले शराब के नशे में रशियन युवती और वकील कार चला रहे थे। उस दौरान एक दोपहिया सवार को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई। दो अन्य घायल हैं। शनिवार को ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
इस दौरान वीआईपी रोड के फुंडहर चौक, पीटीएस चौक और नया रायपुर एयरपोर्ट तिराहा में चेकिंग पाइंट लगाया गया। इस दौरान यहां से गुजरने वाले कार चालकों को रोकर जांच की गई। इसमें 16 कार चालक और 2 दोपहिया चालक शराब के नशे में धुत मिले। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 185 मोटर यान अधिनियम सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई।
चेकिंग के दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में दो वाहनों को टक्कर मारने के अलावा पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी। इस मामले में कार चालक प्रियेश बग्गा के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
Updated on:
10 Feb 2025 10:38 am
Published on:
10 Feb 2025 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
