
बड़ी समस्या: सुबह से देर शाम तक खाते रहे धक्के, फिर भी नहीं भर पा रहे फॉर्म, जानिए वजह
Chhattisgarh news: प्रदेश में कई भर्ती परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने के बीच छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के पोर्टल में गंभीर तकनीकी दिक्कत आ गई। इस वजह से गुरुवार और शुक्रवार को परीक्षार्थी और कैफे संचालकों को आवेदन फार्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ा। व्यापमं के अधिकारी पोर्टल में तकनीकी दिक्कत आने और सुधरवाने की बात कह रहे हैं।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पोर्टल का सर्वर ठीक करने के लिए गुरुवार की रात तक मेंटीनेंस किया गया था। गुरुवार की रात तक तकनीकी दिक्कत दूर नहीं हो पाई, इसलिए शुक्रवार की शाम तक मेंटीनेंस दोबारा किया गया। अधिकारियों का दावा है कि तकनीकी दिक्कत दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका समाधान जल्द होगा।
ब्राउजर नहीं खुल रहा, एरर का मैसेज आ रहा
रायपुर में च्वाइस सेंटर चलाने वाले संचालक ने बताया कि बीते दो दिनों से व्यापमं की वेबसाइट में फार्म भरने के दौरान ब्राउजर नहीं खुल रहा था। गुरुवार को कई बार वेबसाइट ओपन करने में एरर का मैसेज भी आया। शुक्रवार की शाम तक वेबसाइट स्लो रही और फार्म भरने के लिए च्वाइस सेंटर आने वाले अभ्यार्थी वापस लौटे। प्रतियोगी परीक्षा और प्रवेश परीक्षा का (cg vyapam) आवदेन फार्म भरने वाले अभ्यार्थियों ने व्यापमं के अधिकारियों से तिथि बढ़ाने की मांग की है। व्यापमं के अधिकारियों ने आवश्यकता पड़ने पर तिथि बढ़ाने की बात कहीं है।
इन भर्ती व प्रवेश परीक्षाओं के भरे जा रहे आवेदन
- एसआई 26 मई मुख्य परीक्षा में शामिल होने प्रवेश पत्र नहीं निकल रहा।
- पीईटी 8 जून तक आवेदन करने में दिक्कत।
- पीपीएचटी 8 जून तक आवेदन करने में दिक्कत।
- प्री बीएड 28 मई तक आवेदन करने में दिक्कत।
- प्री डीएलएड 28 मई तक आवेदन करने में दिक्कत।
- बीएससी नर्सिंग 28 मई तक आवेदन करने में दिक्कत।
- एमएसीसी नर्सिंग 28 मई तक आवेदन करने में दिक्कत।
-पोस्ट बेसिक नर्सिंग 28 मई तक आवेदन करने में दिक्कत।
परीक्षा की अंतिम आवेदन इतने दिनों तक हैं लेकिन ऑनलाइन(cg vyapam) फॉर्म भरने में दिक्कतें हो रही हैं। बता दें कि वेबसाइट को चिप्स की टीम ऑपरेट करती है। चिप्स की टीम को बुलाया है। वेबसाइट की तकनीकी समस्या जल्द दूर हो जाएगी।
-आलोक शुक्ला, चेयरमैन, व्यापमं
Published on:
20 May 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
