24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये थी बड़ी वजह पूर्व आईएएस ओपी चौधरी की राजनीति में आने की, खुद सुनिए उनकी ज़ुबानी

1 मिनट 59 सेकंड की वीडियो में ओ.पी चौधरी ने बताया,आखिर क्यों आए राजनीति में

2 min read
Google source verification
OP choudhary join BJP why

ये थी बड़ी वजह पूर्व आईएएस OP चौधरी की राजनीति में आने की, खुद सुनिए उनकी ज़ुबानी

रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता की पंक्तियों को गाते हुए अंततः, पूर्व IAS ओम प्रकाश चौधरी ने 28 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।हालाँकि चौधरी के भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की लेकिन इस तेजतर्रार अफसर ने अपने तरफ से भी सोशल मीडिया में एक भावुक वीडियो पोस्ट कर अपने राजनीतिक सफर के प्रारम्भ होने का ऐलान कर दिया।

READ MORE: IAS की नौकरी छोड़ चुके ओपी चौधरी के ट्विटर की फॉलोइंग लिस्ट में पीएम मोदी भी शामिल

OP चौधरी ने 1 मिनट 59 सेकंड की वीडियो अपलोड की हैं। छत्तीसगढ़िया भाषा में बोलते हुए उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने आईएएस का पद छोड़ बीजेपी की टोपी पहन लिया हैं।

-मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने को जो निर्णय है उसे मैंने अच्छी तरीके से सोच समझ कर लिया हैं।

-8 साल की उम्र में ही बाबू जी का देहांत हो गया था।

-हम तीनों बच्चों को माँ ने स्कूल भेजा।

-स्कूल की छत खप्पर वाली थी स्कूल की छत से पानी टपकता था।

-स्कूल में पढ़ाई करते हुए मैंने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक सपना देखा था।

-आईएएस की नौकरी में आने के बाद मैं लोगों के लिए जितना कर सकता था उतना किया।

-जो मैंने अपनों के लिए सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए मैं इस पद पर रहकर पूरी तरह नहीं खुल पाया और बंधा हुआ महसूस करता था।

-जिसके लिए मैंने राजनीति में आना चुना।

-लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीति कि कितनी भी बुराई की जाए मगर उसकी महत्ता कम नहीं होती।

-अगर आप मेरी नजर से राजनीति को देखें तो यह चुनौतीपूर्ण एक अवसर है जिसके माध्यम से सैकड़ों प्रशासक खड़े किए जा सकते हैं।

READ MORE: अटल की इस कविता को FB में पोस्ट कर पूर्व IAS ओपी ने लिखा- हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा.

-समाज के निचले पायदान पर रहने वाले गरीबों के सपने भी आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

-मैं आप लोगों के प्यार और भरोसे के साथ जुड़कर एक नया आयाम देने जा रहा हूं।

-मैं पहले की तरह ही अपने हर कार्य को पूरा करने का प्रयास करूंगा और आपका प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा इसकी कामना करता हूं आप सभी का ओपी