12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी राहत: 10 महीने बाद 12 फरवरी से पटरी पर दौड़ेंगी 12 स्पेशल लोकल ट्रेनें

- 320 दिनों से बंद लोकल ट्रेनों की सुविधा अब मिलने जा रही यात्रियों को - रेलवे बोर्ड से रायपुर-बिलासपुर और गोंदिया के बीच 12 फरवरी से चलाने का जारी हुआ आदेश

2 min read
Google source verification
Indian Railways News

अनलॉक के बाद स्पेशल ट्रेनों में बढ़ी यात्रियों की संख्या, 11 जून से चलेगी दुरंतो स्पेशल ट्रेन

रायपुर. कोरोना संकट के कारण 320 दिनों से बंद लोकल ट्रेनों की सुविधा अब यात्रियों (Big relief for Rail Passengers) को मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड (Railway Board) का आदेश रेल मंडल के परिचालन विभाग में पहुंच गया है। संकट के दौर में पहली बार रायपुर स्टेशन से बिलासपुर और गोंदिया के बीच 12 फरवरी से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने अभी केवल 12 स्पेशल पैसेंजर गाडिय़ां चलाना तय किया है, जिनमें यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए सफर करना होगा। यानी मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जितनी सीट बैठने के लिए तय है, उतना ही टिकट जारी होगा।

बड़ी राहत: 11 महीने बाद खुलेंगे कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी, करना होगा इन सख्त नियमों का पालन

कोरोना आपदा के कारण देशव्यापी लॉकडाउन 24 मार्च 2020 को लगते हुए ट्रेन परिचालन ठप हो गया था। रायपुर रेल मंडल ने लोकल ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी तक केवल एक रिफंड के लिए जनरल काउंटर खोला गया था, अब 12 फरवरी से मुख्य यात्री गेट के पास और गुढिय़ारी तरफ के जनरल टिकट काउंटर खुल जाएंगे और जनरल टिकट काउंटर के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोलघेरा बनाया जाएगा। रेल अफसरों के अनुसार लोकल ट्रेनों की समय सारिणी पुरानी ही रहेगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

12 फरवरी को पहले दिन ये ट्रेनें चलेंगी
पहले दिन 12 फरवरी को जो लोकल ट्रेनें चलेंगी उनमें बिलासपुर से रायपुर, रायपुर से बिलासपुर, रायपुर से दुर्ग, दुर्ग से रायपुर, रायपुर से गोंदिया लोकल ट्रेनें चलेंगी।

13 फरवरी से ये ट्रेनें
13 फरवरी को जिन लोकल ट्रेनों को चलाना तय किया है, उनमें बिलासपुर से रायपुर, रायपुर से गोंदिया, गोंदिया से बिलासपुर, गोंदिया से रायपुर पैसेंजर ट्रेन के यात्री सफर करने लगेंंगे।

इस दुर्लभ संयोग में मनेगी बसंत पंचमी, स्टूडेंट्स जरूर करें ये उपाय, सभी मनोकामनाएं होगी पूरी

14 फरवरी को दो और 15 को एक
रेलवे प्रशासन ने एक साथ 12 पैसेंजर ट्रेन चलाने के बजाय अलग-अलग तारीख पर चलाना शुरू करने का निर्णय लिया है। 14 फरवरी को रायपुर से बिलासपुर और रायपुर से दुर्ग लोकल चलना शुरू होगी और 15 फरवरी को दुर्ग से रायपुर लोकल को चलाना तय किया है।

लोकल के 15 हजार यात्री रहे हलाकान
लोकल ट्रेनें नहीं चलने के कारण हर दिन 15 हजार यात्रियों को हलकान होना पड़ा है। राजधानी के आसपास के जिलों से अप-डाउन करने वाले यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में 10 गुना अधिक किराया देकर या फिर खुद के वाहनों कार, मिनी बसों से सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अब उन्हें राहत मिलने जा रही है।

रायपुर मुख्य स्टेशन मास्टर वीबीटी राव ने कहा, लोकल ट्रेनें 12 फरवरी से चलाने का आदेश हुआ है। तैयारियां शुरू कर दी गई। स्टेशन के गेट पर टिकट जांचने की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। 12 फरवरी से लोकल ट्रेनें चलने लगेंगी।