
file photo
Chhattisgarh news: रायपुर। विदेश जाने वाले यात्रियों को राहत देने के लिए जल्दी ही रायपुर में स्थायी वीजा केंद्र खुलेगा। ट्रैवल्स संचालकों के अनुरोध पर विदेश मंत्रालय ने इसे शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसके शुरू होने के बाद आवेदकों को इंटरव्यू, थंब इप्रेशन और आवेदनों की जांच कराने के लिए मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और अन्य महानगरों तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
उनके आवेदन की वीजा फेसिलीटेशन सर्विसेस (वीएफएस) की टीम जांच करने के बाद उसे विदेश मंत्रालय को भेजेगी। जहां आवेदनकर्ता को वीजा (Cg permanent visa) जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अजय ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया विदेश यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया था।
यूरोप के लिए वीजा
वीजा फेसिलीटेशन सर्विसेस की टीम द्वारा इस समय फ्रांस, स्विट्जरलैंड, लंदन के लिए वीजा आवेदन लिया जाता है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इसका दफ्तर खुलने पर कुछ अन्य देशों के लिए भी वीजा सुविधा शुरू हो सकती है।
Published on:
30 May 2023 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
