18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Bhupesh Baghel CBI Raid: महादेव सट्टा ऐप केस में सीबीआई रेड के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और Chhattisgarh के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि रायपुर स्थित मेरे आधिकारिक आवास पर भी छापेमारी की गई और मुझे जानकारी भी नहीं दी गई

Google source verification

Bhupesh Baghel CBI Raid: महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Betting App) मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (Congress General Secretary) भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर सीबीआई ने 26 मार्च को छापेमारी की। सीबीआई रेड के बाद देर शाम भूपेश बघेल ने भिलाई (Bhilai) स्थित अपने आवास पर मीडिया व समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि- वे सुबह आए और अभी-अभी चले गए। सीबीआई ने रायपुर (Raipur) स्थित मेरे आधिकारिक आवास पर भी छापेमारी की और मुझे जानकारी भी नहीं दी गई। उन्होंने मेरे तीन मोबाइल फोन ले लिए हैं। भूपेश बघेल ने रात को सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किया कि- CBI घर से चली गई है। प्रधानमंत्री जी (PM Narendra Modi) का आगामी 30 तारीख को छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है। इसलिए इन रेड के जरिए प्रधानमंत्री जी के भाषण का कंटेंट तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भूपेश बघेल बोले- ईडी चली गई, मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं