5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

1 मार्च से शुरू होगी बिलासपुर-दिल्ली हवाई सेवा, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने की घोषणा

- बिलासपुर से दिल्ली उड़ान अगले महीने 1 मार्च से होगी शुरू - केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने की घोषणा

Google source verification

रायपुर. बिलासपुर से दिल्ली उड़ान (Bilaspur-Delhi new flight service) अगले महीने 1 मार्च से शुरू हो जाएगी। इसके लिए दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर, भोपाल और बिलासपुर का रूट बनाया गया है। यह घोषणा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Civil Aviation Minister Hardeep Singh Puri) ने रायपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान की है।

लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को फिर से चलाने रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत

बता दें कि बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के बीच छत्तीसगढ़ की एयर कनेक्टिविटी को लेकर लंबी चर्चा हुई थी। मुख्यमंत्री ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बिलासपुर की दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की सुविधा देने का आग्रह किया था।

मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Chhattisgarh Former CM Raman Singh) की उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को लेकर जमकर तारीफ की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, प्रदेश में रेल और हवाई कनेक्टिविटी की शुरुआत रमन सिंह के कार्यकाल में गई है। उन्होंने पुरानी बातों की चर्चा करते हुए रमन सिंह से कहा, गलत मत समझिएगा, लंबे अरसे से मैं आपका प्रशंसक हूं।

राहुल गांधी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, पीएल पुनिया की मौजूदगी में हुई बैठक

बजट परिचर्चा में शामिल होने आज रायपुर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, नागरिक उड्डयन, शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। वे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन में केन्द्रीय बजट 2021-2022 बुध्दिजीवी सम्मेलन में शामिल होंगे।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़