23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : टिकट की चाह… बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने अपनाया ये तरीका, पार्टी पर बनाया दवाब

Chhattisgarh Election 2023 : विधानसभा चुनाव का समय पास आते ही टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों ने अपने-अपने समाज के लोगों के जरिए प्रमुख पार्टी कांग्रेस-भाजपा में दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023 : टिकट की चाह... बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने अपनाया ये तरीका, पार्टी पर बनाया दवाब

CG Election 2023 : टिकट की चाह... बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने अपनाया ये तरीका, पार्टी पर बनाया दवाब

रायपुर . विधानसभा चुनाव का समय पास आते ही टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों ने अपने-अपने समाज के लोगों के जरिए प्रमुख पार्टी कांग्रेस-भाजपा में दबाव बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस और भाजपा में ही टिकट की मांग को लेकर लगभग एक दर्जन समाजों ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

यह भी पढें : PCC चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान, बोले - कांग्रेस सरकार में महिलाएं सुरक्षित, भाजपा के समय चरम पर थे अपराध

अब दोनों ही पार्टियां निपटने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों पार्टी के बड़े नेता सामाजिक दबाव बनाने वालों की कुंडली निकलवा रहे है। साथ ही चुनाव में समाज में फूट न पड़े इसलिए खुद बड़े नेता दोनों सामाज के अलग-अलग धड़ों के लोगों से व्यक्तिगत मिल कर नफा और नुकसान बता रहे हैं।

यह भी पढें : पुलिस ने नकली नोटों के डील पर की कार्रवाई, 3 युवकों को किया गिरफ्तार, कैश और एक बाइक बरामद

चुनाव में जीत का भरोसा दे रहे हैं

समाज के लोगों द्वारा कांग्रेस-भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को ज्ञापन सौंपते अपने-अपने दावेदारों को जिताने का भरोसा भी दिला रहे हैं। साथ ही अन्य समाजों के वोटरों को भी खुद साधने की बात कर रहे हैं। साथ ही ज्ञापन में विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक और जातीय समीकरण के बारे में विस्तार से नेताओं को बताया जा रहा है।

chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,cg vidhansabha chunav, cg vidhansabha chunav 2023, chhattisgarh election2023