
भाजपा पार्षदों ने मेयर से किया सवाल-जवाब
Chhattisgarh News: रायपुर। भाजपा पार्षदों ने सड़क, नाली, बिजली जैसे कामों के लिए हर वार्ड को 50-50 लाख रुपए कब स्वीकृत होगा महापौर एजाज ढेबर से पूछा। उनके घोषणा की याद दिलाया। इस दौरान दोनों तरफ सवाल-जवाब हुआ। महापौर ने दो से तीन दिन में स्वीकृत होने का आश्वासन दिया।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता मनोज वर्मा के नेतृत्व में महापौर ढेबर के पास पार्षद पहुंचे और वार्ड विकास के बारे में चर्चा की करते हुए कहा कि आपने कहा था कि 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिसका अब तक स्वीकृत टेंडर भी नहीं निकला है। ऐसे में वार्डों में विकास कार्य कैसे होगा। यह भी पूछा कि इससे पहले आपने वार्डों के विकास कार्य के लिए 10-15 लाख देने की घोषणा (Raipur News) की थी वह भी अब तक नहीं मिला है। इस पर महापौर ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से 15 दिन पहले ही बात हुई है। दो से तीन दिनों में उपरोक्त राशि स्वीकृत हो जाएगी।
महापौर से मिलने वालों में प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, जोन 3 अध्यक्ष प्रमोद साहू, दीपक जायसवाल, रोहित साहू, भोला साहू, रजयन्त ध्रुव, तिलक पटेल, अमर बंसल, रवि ध्रुव, विश्वदिनी पाण्डे, सरिता वर्मा, सुशीला धीवर शामिल थे।
Published on:
09 Sept 2023 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
