1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा पार्षदों ने मेयर से किया सवाल-जवाब, कहा- कब मिलेगा हर वार्ड को 50-50 लाख

Chhattisgarh News: भाजपा पार्षदों ने सड़क, नाली, बिजली जैसे कामों के लिए हर वार्ड को 50-50 लाख रुपए कब स्वीकृत होगा महापौर एजाज ढेबर से पूछा।

less than 1 minute read
Google source verification
BJP councilors said- when will every ward get Rs 50 lakh?

भाजपा पार्षदों ने मेयर से किया सवाल-जवाब

Chhattisgarh News: रायपुर। भाजपा पार्षदों ने सड़क, नाली, बिजली जैसे कामों के लिए हर वार्ड को 50-50 लाख रुपए कब स्वीकृत होगा महापौर एजाज ढेबर से पूछा। उनके घोषणा की याद दिलाया। इस दौरान दोनों तरफ सवाल-जवाब हुआ। महापौर ने दो से तीन दिन में स्वीकृत होने का आश्वासन दिया।

भाजपा पार्षद दल के उपनेता मनोज वर्मा के नेतृत्व में महापौर ढेबर के पास पार्षद पहुंचे और वार्ड विकास के बारे में चर्चा की करते हुए कहा कि आपने कहा था कि 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिसका अब तक स्वीकृत टेंडर भी नहीं निकला है। ऐसे में वार्डों में विकास कार्य कैसे होगा। यह भी पूछा कि इससे पहले आपने वार्डों के विकास कार्य के लिए 10-15 लाख देने की घोषणा (Raipur News) की थी वह भी अब तक नहीं मिला है। इस पर महापौर ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से 15 दिन पहले ही बात हुई है। दो से तीन दिनों में उपरोक्त राशि स्वीकृत हो जाएगी।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए जारी की 10 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

महापौर से मिलने वालों में प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, जोन 3 अध्यक्ष प्रमोद साहू, दीपक जायसवाल, रोहित साहू, भोला साहू, रजयन्त ध्रुव, तिलक पटेल, अमर बंसल, रवि ध्रुव, विश्वदिनी पाण्डे, सरिता वर्मा, सुशीला धीवर शामिल थे।

यह भी पढ़े: Video: पानी में राम नाम लिखा पत्थर तैरता देख लोग हैरान, 3-4 किलो है वजन, चमत्कार मानकर शुरु की पूजा-अर्चना