भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 1 दिसंबर को कहा कि कांग्रेस के अत्याचार से मुक्ति के लिए महिलाओं और युवाओं ने जिस तरह संकल्पबद्ध होकर “मोदी की गारंटी” पर विश्वास जताया है, उसका परिणाम 3 दिसंबर को भाजपा के पक्ष में आने वाला है। अब छत्तीसगढ़ के रुझान यह स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि एक बार फिर प्रदेश में विकास का स्वर्णिम युग लौटने वाला है। बता दें कि 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए हुए चुनाव की मतगणना व नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।