22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ क्रेडिट लेना जानते हैं सीएम भूपेश बघेल’ …केंद्रीय मंत्री मांडविया कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Chhattisgarh Election 2023 : भाजपा की परिवर्तन यात्रा शनिवार को 12 वें दिन गरियाबंद,राजिम होते हुए अभनपुर विधानसभा के गोबरा नवापारा पहुंची।

2 min read
Google source verification
BJP minsiter mansukh mandiviya attends bjp pariavartan yatra

,

रायपुर.जहां मोदी सरकार के तीन केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, अन्नपूर्णा देवी और भानुप्रताप सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान मांडविया ने कहा, ये सरकार जो धान खरीदी का क्रेडिट लेती है, वह कांग्रेस सरकार केवल 600 रुपए देती है, जबकि मोदी सरकार 2200 रुपए देती है। मोदी छोटे से छोटे किसान की चिंता करते हैं, इसीलिए उन्होंने किसानों को डोनेशन नहीं किसान सम्मान निधि देने का फैसला किया। जिससे उनकी कुछ जरुरतें पूरी हो सकें, लेकिन भूपेश सरकार उसमें भी रोड़ा अटकाती है।

यह भी पढ़ें : दोस्तों के साथ बनाया मर्डर प्लान, युवक को घेरकर चाक़ू से किया हमला, ट्रेन से दूसरे राज्य फरार हुए आरोपी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, परिवर्तन यात्रा को जिस प्रकार से रिस्पॉन्स मिल रहा है। उससे यह निश्चित हो गया है कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार का जाना तय है। पूरे प्रदेश में एक ही नारा गूंज रहा है। अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे अऊ नहीं सहिबो ,बदल के रहिबो।

यह भी पढ़ें : दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ : घायल महिला नक्सली की मौत, एसपी ने की पुष्टि

कांग्रेस ने 16 लाख मकान बनने नहीं दिया: उन्होंने कहा, मोदी सरकार को क्रेडिट न मिले इसीलिए भूपेश सरकार ने 16 लाख लोगों का मकान नहीं बनने दिया। बीमारी, अमीर गरीब सबको आती है। अमीर तो इलाज करा लेता था लेकिन गरीब इलाज के अभाव में मरता रहा, लेकिन मोदी जी ने इसका रास्ता निकालते हुए अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाट दिया। सबको 5 लाख का मुफ्त इलाज दिया।

यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने कोंडागांव को दी 403 करोड़ रुपए की सौगात, कई कार्यों का किया शिलान्यास, देखें VIDEO

33 फीसदी आरक्षण मिलने पर महिला मोर्चा ने किया अभिनंदन: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया शनिवार को सुबह रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा महिला ने मोदी सरकार द्वारा देशभर की महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने पर मांडविया का तिलक और पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें : MLA देवेंद्र यादव समेत 14 आरोपियों पर लटकी गिरफ़्तारी की तलवार ! ED ने थमाया नोटिस, 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश

इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष मीनल चौबे, मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष सीमा साहू, पार्षद सरिता दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य मौजूद थीं।

chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly election 2023,