17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी विधायक बंजारे बोली- काले डॉग को टिकट मिले तो भी जिताना है

भाजपा की विधायक सरोजनी बंजारे की जुबान ग्राम देवकट्टा स्थित आदिवासी भवन में आयोजित पार्टी की ग्रामीण मंडल की बैठक में फिसल गई।

2 min read
Google source verification
BJP MLA Banjare's controversial statement

डोंगरगढ़. प्रदेश में चौथी बार भी सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा की विधायक सरोजनी बंजारे की जुबान ग्राम देवकट्टा स्थित आदिवासी भवन में आयोजित पार्टी की ग्रामीण मंडल की बैठक में फिसल गई। बंजारे ने यहां सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा, तीन बार भाजपा सरकार बनी। तीन अलग-अलग व्यक्तियों को टिकट मिली और वे जीत कर आए। वैसे ही चौथी पारी में पार्टी किसी काले डॉग को टिकट देती है तो उसे भी जिताकर लाना है। विधायक की यह बात सुनकर कार्यकर्ता एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे। इसके बाद आनन-फानन में बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी गई। विधायक की यह बात वायरल होते ही पार्टी में हलचल मच गई। पार्टी के ग्रामीण मंडल प्रभारी सुरेन्द्र बन्नोआना ने कहा, विधायक का मतलब था कि सबको मिलकर काम करना है, चाहे किसी को भी टिकट मिले। पर उन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। विधायक सरोजनी बंजारे ने कहा, कुछ लोग बेवजह इस तरह की बातों को वायरल
कर रहे हैं। शेष ञ्च पेज ९
डोंगरगढ़...
मेरी ओर से ऐसी बातें नहीं कहीं गई हैं। मैंने कहा है, जिसे भी टिकट मिले, उसके लिए काम करना है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले दिनों रायपुर दौरे पर कहा था, चौथी पारी में ६५ प्लस जीतना है। इसी विषय पर बंजारे ने ग्रामीण कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक में बन्नोआना ने कहा, मंडल के कार्यक्रमों की समीक्षा की जा रही है। कार्यकर्ता मिलकर पार्टी हित में कार्य करेंगे। पूर्व विधायक विनोद खांडेकर ने पार्टी की गतिविधियों के साथ सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

मुझे जानकारी नहीं
&बैठक में विधायक ने क्या कहा है? इसकी जानकारी नहीं है। कोई कार्यकर्ता अगर जिला अध्यक्ष के समक्ष इस
बात की शिकायत करता
है तो कार्रवाई हो सकती है।
अमित जैन, शहर अध्यक्ष भाजपा

गलत भावना से
नहीं कही बात
&विधायक ने गलत भावना से बात नहीं कहीं है। उनकी भावना ठीक है। पार्टी जिसे टिकट देगी, उसके लिए सभी को काम करना होगा।
धरमलाल कौशिक,
प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

ये भी पढ़ें

image