रायपुर. भाजपा द्वारा मोर आवास-मोर अधिकार मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला जा रहा है। अब भाजपा 24 और 25 फरवरी को आरंग टाउन हॉल के पास आवासहीन अधिवेशन आयोजित करेगी। रायपुर ग्रामीण जिला भाजपा, रायपुर ग्रामीण क्षेत्र के 54 हजार वेटिंग सूची के आवास हीन हितग्राहियों के प्रतीकात्मक अधिवेशन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 16 लाख आवास वंचित गरीबों का दर्द बयां करेगी।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में गुरुवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष अभिनेश कश्यप, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, नवीन मार्कण्डेय, भाजपा नेता अशोक बजाज, गणेश शंकर मिश्रा ने बताया कि आवास हीन अधिवेशन के लिए नया रायपुर में किसी जगह अनुमति देने मांग की गई थी। लेकिन कांग्रेस सरकार के दबाव में अनुमति नहीं दी गई। आरंग में आवासहीन अधिवेशन की अनुमति मिली है। भाजपा आरंग में खुले में 24 घंटे का आवासहीन अधिवेशन करेगी। 24 फरवरी को दोपहर यह अधिवेशन आरंभ होगा और 25 फरवरी को सम्पन्न होगा। भाजपा बिना किसी पंडाल के यह अधिवेशन कर रही है। भाजपा का उद्देश्य आवासहीन गरीबों को उनका हक दिलाना है। राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर तत्काल आवास वंचितों को आवास दिलाया जाएगा। ये वह आवासहीन गरीब हैं, जिनके आवेदन स्वीकृत हैं लेकिन कांग्रेस सरकार की वजह से उन्हें आवास नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया, इस आवासहीन अधिवेशन में विभिन्न सत्र होंगे। जिसमें कांग्रेस सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी लाया जाएगा।