Chhattisgarh Assembly Election 2023: रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए करीबन 80 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। जशपुर विधानसभा क्षेत्र से घोषित बीजेपी प्रत्याशी का वहां के कुछ कार्यकर्ता विरोध कर रहे थे। इन कार्यकर्ताओं ने रायपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यलय के सामने तीन दिनों तक धरना के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों के आश्वासन व समझाइश पर अपना प्रदर्शन सोमवार देर रात को खत्म किया। इसके बाद उन्होंने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाते हुए जश्न मनाया।