भाजयुमो का हल्ला बोल, बैरीकेड्स तोड़, दी गिरफ्तारी देखें वीडियो
रायपुर। सीजीपीएससी परिणाम को लेकर भाजयुमो ने प्रदर्शन किया। सोमवार की दोपहर में हजारो की संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले थे। सुरक्षा के लिए तीन बैरीकेड्स बनाए गए थे। इनमें से दो को पूरी तरह तोड़कर आगे निकल गए। ओसीएम चौराहे के पास लगाए गए बैरीकेड्स को तोड़ने की को शिश करते रहे। सुरक्षा दीवार की स्टील चादर को रस्सा से बांधकर कार्यकर्ता खींचते नजर आए वही दूसरी ओर पुलिस वाले अपना दम दिखा रहे थे। सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ कई बार युवा मोर्चा सदस्यों की कहासुनी भी हुई। प्रदर्शन पूर्व युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या का भव्य स्वागत किया गया। तेजस्वी सूर्या के अलावा,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमण सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व राज्यसभा रामविचार नेताम, छग युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि भगत, पूर्व मंत्री ब्रिजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूढ़त, पूर्व आइएएस ओपी चौधरी सहित अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए नेता और युवा मोर्चा के सदस्य घेराव करने निकले थे।