
54 वर्षीय व्यक्ति की नाक में हुआ ब्लैक फंगस
बिलासपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी (Corona Pandemic in Chhattisgarh) के बीच ब्लैक फंगस ( Black Fungus Mucormycosis) का खतरा भी गंभीर होता जा रहा है। बिलासपुर जिले में ब्लैक फंगस का संक्रमण भी जोरो पर है । सिम्स में रोज नए मरीज भर्ती हो रहे हैं। राहत है कि मरीजों के इलाज में लगने वाले इंजेक्शन की कमी फिलहाल नहीं है। भर्ती होने वाले हर मरीज को समय पर इंजेक्शन लग जा रहा है। सिम्स के डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त इंजेक्शन है। अभी तक जो मरीज भर्ती हुए हैं, सभी को जरूरत के हिसाब से इंजेक्शन लगाए गए हैं। आगे आने वाले मरीजों के लिए भी व्यवस्था है।
नोडल अधिकारी आशुतोष कोरी बताते हैं कि रविवार को एक और मरीज में फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज सिम्स में भर्ती है। तिफरा निवासी 54 वर्षीय पुरुष को नाक में फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए मरीज को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 24 हो चुकी है। रविवार को कोई मरीज डिस्चार्ज होकर नहीं गया। वर्तमान में सिम्स में 11 मरीज भर्ती हैं। जिनका इलाज जारी है।
वहीँ रायपुर एम्स में छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के 130 मरीज भर्ती है। AIIMS में निदेशक व ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन एम नागरकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मरीजों के इलाज में जुटी हुई है। 20-25 दिनों के भीतर 47 मरीजों की सफल सर्जरी की जा चुकी है।
Published on:
31 May 2021 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
