28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरा बढ़ा ! 54 वर्षीय व्यक्ति की नाक में हुआ ब्लैक फंगस

कोरोना महामारी के बीच अब म्यूकर मियोसिस ब्लैक फंगस को लेकर लोगों में डर देखा जा रहा है। ब्लैक फंगस सिर्फ अधिक स्टेरॉयड लेने से ही नहीं होता है, बल्कि अधिक जिंक टैबलेट लेने और अत्यधिक भाप यानि स्टीम लेने से भी इस बीमारी के होने की संभावना कई गुणा अधिक बढ़ जा रही है।

2 min read
Google source verification
खतरा बढ़ा ! 54 वर्षीय व्यक्ति की नाक में हुआ ब्लैक फंगस

54 वर्षीय व्यक्ति की नाक में हुआ ब्लैक फंगस

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी (Corona Pandemic in Chhattisgarh) के बीच ब्लैक फंगस ( Black Fungus Mucormycosis) का खतरा भी गंभीर होता जा रहा है। बिलासपुर जिले में ब्लैक फंगस का संक्रमण भी जोरो पर है । सिम्स में रोज नए मरीज भर्ती हो रहे हैं। राहत है कि मरीजों के इलाज में लगने वाले इंजेक्शन की कमी फिलहाल नहीं है। भर्ती होने वाले हर मरीज को समय पर इंजेक्शन लग जा रहा है। सिम्स के डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त इंजेक्शन है। अभी तक जो मरीज भर्ती हुए हैं, सभी को जरूरत के हिसाब से इंजेक्शन लगाए गए हैं। आगे आने वाले मरीजों के लिए भी व्यवस्था है।

Read More : शरीर में 14 लाख रुपए लपेटकर सोना खरीदने जा रहा था व्यापारी, बीच रास्ते आरपीएफ ने दबोचा

नोडल अधिकारी आशुतोष कोरी बताते हैं कि रविवार को एक और मरीज में फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज सिम्स में भर्ती है। तिफरा निवासी 54 वर्षीय पुरुष को नाक में फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। नए मरीज को मिलाकर कुल मरीजों की संख्या 24 हो चुकी है। रविवार को कोई मरीज डिस्चार्ज होकर नहीं गया। वर्तमान में सिम्स में 11 मरीज भर्ती हैं। जिनका इलाज जारी है।

Read More : ब्लैक फंगस पर AIIMS के निदेशक बोले - यह नई बीमारी नहीं, पहले भी होती थी लेकिन अब ज्यादा मरीज

वहीँ रायपुर एम्स में छत्तीसगढ़ समेत दूसरे राज्यों के 130 मरीज भर्ती है। AIIMS में निदेशक व ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. नितिन एम नागरकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम मरीजों के इलाज में जुटी हुई है। 20-25 दिनों के भीतर 47 मरीजों की सफल सर्जरी की जा चुकी है।

Read More : लॉकडाउन में फेरबदल की गुंजाइश कम, 12 घंटे की छूट और 12 घंटे का लॉकडाउन की संभावना

Read More : सोना तस्करी मामले में सराफा कारोबारी सांखला लेकर सागर पहुंची DRI टीम

सरकार का दावा : इस प्रदेश के 9,462 गांवों में अब तक नहीं हुई कोरोना की एंट्री