
अपहरण व धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर छुरा सहित अंचल की दुकानें बंद रहीं
छुरा। कथित रूप से लडक़ी के अपहरण व धर्मांतरण के दबाव बनाने के मामले को लेकर सोमवार को छुरा नगर सहित ग्रामीण अंचल में दुकानें बंद रहीं। इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अब यह मामला पूरे ब्लाक के साथ ही जिले में तूल पकडऩे लगा है।
बता दें कि 5 जुलाई की मध्य रात्रि 2 बजे छुरा विकासखंड के रसेला ग्राम पंचायत से एक हिन्दू लडक़ी को बहलाफुसला कर ग्राम पंचायत कनसिंघी के एक मुस्लिम लडक़े द्वारा ले जाने का मामला प्रकाश मेंं आया है। इसकी शिकायत छुरा थाने में की गई है, लेकिन पुलिस अब तक लडक़े- लडक़ी को नहीं ढूंढ पाई है। जिससे सर्व समाज में आक्रोश है। इस मामले को लेकर सर्व समाज ने छुरा थाने का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की मांग की थी। साथ ही मांग पूरा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन विकासखंड बंद करने की चेतावनी दी गई थी। जिसके तहत सर्व समाज ने जब तक पीडि़त पिता को उनकी पुत्री की सुपुर्दगी नहीं की जाती तब तक अनिश्चितकालीन छुरा विकासखंड व जिला मुख्यालय बंद का आह्वान किया है। इसका असर सोमवार सुबह से ही देखने को मिला। छुरा के मुख्य चौराहों पर धरना -प्रदर्शन सुबह से ही शुरू हो गया। नगर के सभी छोटे-बड़े दुकानें बंद करवाई गई। जिससे आम लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा चौक-चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए।
लडक़ी के बालिग होने के बावजूद इस मामले पर इतनी चर्चा का मुख्य कारण यह है कि लडक़ी के पिता का कहना है कि गुमशुदगी की स्थिति में उसकी लडक़ी पर जबरन धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस दबाव से उनकी बेटी को बचाया जाए, उन्हें उनकी बेटी सुपुर्द किया जाय। वहीं, सर्व हिन्दू समाज ने कल जिला मुख्यालय गरियाबंद बंद का आह्वान किया है। साथ ही जिला के ब्लॉक मुख्यालय फिंगेश्वर, मैनपुर, देवभोग, राजिम आदि के भी बंद रहने के आसार हैं।
------
पुलिस द्वारा यथासंभव कार्रवाई की जा रही है। जैसे ही हमें उनका का पता चलेगा हम दोनों को उनके परिवारों के समक्ष पेश करेंगे।
- भोला सिंह राजपूत, टीआई थाना छुरा
Published on:
11 Jul 2023 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
