
Cash, Blank Czech, servant, fraud, theft
रायपुर. नौकर बैंक में जमा करने के लिए दी गई राशि के अलावा एक हस्ताक्षर वाला ब्लैंक चेक भी लेकर फरार हो गया। बाद में चेक के माध्यम से 15 लाख रुपए निकाल भी लिया, लेकिन पुलिस की सक्रियता से आरोपी रुपए का इस्तेमाल नहीं कर पाया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। तेलीबांधा निवासी दीपक कुमार झंवर ने करीब साल पहले उमेश उपाध्याय को ड्राइवर रखा था। ड्राइवरी के साथ ही उमेश दीपक के दालमिल के कार्यालय का काम भी देखता था। 8 जुलाई को दीपक किसी काम से कोलकाता चला गया। इससे पहले उसने उमेश को बैंक में जमा करने के लिए 1 लाख रुपए दिए थे। दीपक 14 जुलाई को रायपुर लौटा, तो उमेश नहीं था। कार्यालय से एक ब्लैंक चेक भी गायब था। उसने एक लाख रुपए भी बैंक में जमा नहीं किया था।
सिंगरौली के यूनियन बैंक से निकाले थे रुपए
शुक्रवार को दीपक के मोबाइल पर बैंक खाते से 15 लाख रुपए आहरण का मैसेज आया। उमेश ने ब्लैंक चेक में राशि भरकर मध्यप्रदेश के सिंगरौली स्थित यूनियन बैंक में लगाया था और राशि को सुरेश प्रसाद दुबे के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। दीपक ने आजाद चौक थाना प्रभारी को सूचना दी। पुलिस ने बैंक से संपर्क किया। बैंक प्रबंधन ने सिंगरौली के यूनियन बैंक से बातचीत की। पुलिस ने सुरेश के खाते को फ्रिज करने को और 15 लाख रुपए के आहरण पर रोक लगाने कहा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
