18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam: बोर्ड परीक्षा पास करवाने का ऑफर आए तो रहें सतर्क, इस तरह झांसा देकर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Board Exam: राज्य पुलिस ने बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने और नंबर बढ़ाने का झांसा देने वाले साइबर ठगों के एक्टिव होते ही अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Board Exam: बोर्ड परीक्षा पास करवाने का ऑफर आए तो रहें सतर्क, इस तरह झांसा देकर ठग कर रहे ठगी, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Board Exam: राज्य पुलिस ने बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने और नंबर बढ़ाने का झांसा देने वाले साइबर ठगों के एक्टिव होते ही अलर्ट जारी किया है। साथ ही विद्यार्थियों और उनके परिजनों से अपील की गई है कि किसी भी तरह के अनजान लिंक को शेयर नहीं करें।

बेहतर परीक्षा परिणाम का झांसा देकर बच्चों व पालकों को ठगने के फिराक में साइबर ठगी करने वाला गिरोह इस तरह के लिंक भेज रहा है। साथ ही संपर्क करने में जुटा हुआ है। साइबर थाना लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहा है। इस समय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद मूल्यांकन कार्य चल रहा है। इसे देखते हुए साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने के इनपुट मिले हैं।

फर्जी कॉल्स की सूचना पुलिस को दें

राज्य पुलिस के साइबर अधिकारियों किसी भी तरह का लिंक और फोन आने पर उसे जानकारी शेयर नहीं करने कहा है। साथ ही किसी भी परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण कराने एवं नंबर बढ़ाने के संबंध में कोई भी कॉल या लिंक मिलने पर जबाव नहीं देने और बैंकिंग जानकारी ओटीपी, यूपीआई डिटेल्स साझा नहीं करने कहा गया है। वहीं इस तरह के फर्जी कॉल्स की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराते हुए निकटतम पुलिस थाने में देने कहा है।

यह भी पढ़े: Crime News: मंत्रालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, 10 बेरोजगारों को इस तरह लूटा, गिरफ्तार

अधिकारी बनकर कर रहे ठगी

ठगी करने वाले गिरोह के लोग स्वयं को को शिक्षा मंडल अधिकारी या पहचान बताकर नंबर बढ़ाने और पास कराने का झांसा देते है। साथ ही कम्प्यूटर में डेटा बदलने का झूठा दावा करते हुए फीस या चार्ज के नाम पर बैंक एकाउंट या यूपीआई डिटेल्स मांगकर ठगी कर रहे है। हालांकि राज्य की साइबर पुलिस टीम द्वारा ऐसे ठगों पर निगाह रखे हुए है।