Open Board Exam 2023 : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल प्रबंधन ने 10वीं और 12वीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 14 अगस्त तक आवेदन करना होगा।
Open Board Exam : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल प्रबंधन ने 10वीं और 12वीं की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को 14 अगस्त तक आवेदन करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थियों को आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा।
Open Board Exam : आपका बता दें कि छात्रहित के कारण ओपन के अधिकारी आवेदन तिथि दो बार बढा चुके है। पूर्व में अभ्यर्थियों को 15 जुलाई तक आवेदन करने का निर्देश दिया था। समन्वय केंद्र और परीक्षा फार्म की जानकारी लेने के लिए अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।