25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉडी बिल्डर की हो गई मौत, जिम्मेदारों की पुलिस ने नहीं ली सुध अब बढ़ाएंगे अपराध की धारा

ग्रोथ हार्मोंस का ओवरडोज लेने से जिम ट्रेनर संदीप सिंह उर्फ सेंडी की अस्पताल में मौत हो गई। इसके जिम्मेदारों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। अब आरोपियों के खिलाफ अपराध की अतिरिक्त धारा बढ़ाएंगे। संदीप को छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग का चैंपियन रहे सुमीत राय चौधरी और मुंबई के निलेश परमार ने मसल्स बढ़ाने के लिए ग्रोथ हार्मोंस और स्टेराइड की दवाई और इंजेक्शन दिया था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308, 326 व

less than 1 minute read
Google source verification
Body Builder

स्टेराइड के ओवर डोज लेने हुई युवक की मौत

रायपुर

ग्रोथ हार्मोंस का ओवरडोज लेने से जिम ट्रेनर संदीप सिंह उर्फ सेंडी की अस्पताल में मौत हो गई। इसके जिम्मेदारों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है। अब आरोपियों के खिलाफ अपराध की अतिरिक्त धारा बढ़ाएंगे। संदीप को छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग का चैंपियन रहे सुमीत राय चौधरी और मुंबई के निलेश परमार ने मसल्स बढ़ाने के लिए ग्रोथ हार्मोंस और स्टेराइड की दवाई और इंजेक्शन दिया था। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 308, 326 व 34 के तहत 9 नवंबर को अपराध दर्ज किया था। और अगले दिन सुमीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन निलेश को अब तक पकड़ नहीं पाई है। निलेश मुंबई से इंजेक्शन व दवाइयों की सप्लाई करता था। अपराध दर्ज हुए पखवाड़े भर से ज्यादा समय हो गया, लेकिन पुलिस निलेश को पकड़ नहीं पाई है।
शहर से निकली ही नहीं टीम

पुलिस दूसरे आरोपी निलेश की तलाश में शहर से बाहर ही नहीं निकली। पुलिस पीडि़त संदीप का बयान लेने का इंतजार करती रही। और दूसरी ओर दिनोंदिन उसकी सेहत बिगड़ती रही। अंतत: संदीप ने दम तोड़ दिया। पुलिस उनका अब तक बयान नहीं ले पाई है। उल्लेखनीय है कि सुमीत और निलेश के अलावा भी कुछ य़ुवक थे, जिन्होंने संदीप को इंजेक्शन व दवाइयों का ओवरडोज देने में मदद की थी। पुलिस आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ पाई है।
धारा 304 जुड़ेगा

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अब तक जिन धाराओं के तहत कार्रवाई की है, उसमें संदीप की मौत के बाद धारा 304 भी जोड़ा जाएगा। सीएसपी नसर सिद्दकी ने बताया कि प्रारंभ आरोपियों के खिलाफ जितनी भी धाराएं लगाई गई थी, उसमें अब धारा 304 भी जुड़ेगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही टीम रवाना होगी।