
दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इस बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट का अधूरा रह गया ये ख्वाब
रायपुर. अपनी एक्टिंग के दम पर मुंबई में मुकाम हासिल करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह (Bollywood child artist Shivlekh Singh) हमारे बीच नहीं रहे। बिलासपुर से रायपुर आते वक्त देवरी के पास एक सड़क हादसे में उनकी मौत (Road accident) हो गई। बीते करीब एक साल पहले वे प्रेस से रूबरू कार्यक्रम (Chhattisgarh) में आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भविष्य में कामयाब हो गया तो यहां की प्रतिभाओं को मौका दूंगा। मालूम हो कि तीन साल की उम्र से उन्हें अभिनय का शौक था।
स्कूल के दिनों में कार्यक्रमों रुचि थी। मुंबई जाना हुआ तो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के ऑडिशन के लिए रातभर लाइन में लगे रहे। ग्रेंड फिनाले में 20 बच्चों में शिवलेख का भी चयन हो गया। छोटे परदे में अपनी एक्टिंग के दम पर छत्तीसगढ़ का नाम बुलंद करने वाले बाल कलाकर जांगीर-चापा के नरियरा गरंप निवासी शिवलेख सिंह की सड़क हादसे में रायपुर देवरी के पास मौत हो गई। शिवलेख अपने परिजनों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए आया था और रायपुर में एकेडमी खोलने के लिए छॉलीवुड कलाकारों के अलावा कुछ राजनेताओं से मिलने वाला था।
शिवलेख सिंह ने कहा था कि वे टीवी सीरियल के जरिए भले ही देशभर के बच्चों के बीच मशहूर हो गए हैं लेकिन अभी खुद बच्चे हैं। अभिनय के साथ पढ़ाई पर भी वे उतना ही ध्यान देते हैं। अपनी उम्र के बच्चों को दिए मैसेज में कहा था कि वे पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और मोबाइल पर गेम ज्यादा न खेलें।इन सीरियल पर छोड़ी छाप जीटीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, सोनी टीवी के संकटमोचन हनुमान, कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की बालवीर, श्रीमान-श्रीमतीजी, बिग मैजिक के अकबर बीरबल आदि सीरियलों में अपनी प्रतिभा दिखाई है। कोरियाग्राफार रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म में भी एक खास किरदार प्ले किया है।
रायपुर में रहने वाले शिवलेख के अंकल डी.के.शर्मा ने बताया कि शिवलेख को अभिनय की सीख मां लेखना ङ्क्षसह से विरासत में मिली। शिवलेख की मां कोरियाग्राफर थी और बिलासपुर में रहने के दौरान स्कूलों के कार्यक्रमों में शिवलेख से अभिनय करवाती थी। शिवलेख को अभिनय में रुचि हुई तो वो मुंबई में रहने वाले कोरियाग्राफर दोस्तों से चर्चा करने के बाद 2009 में शिवलेख को मुंबई लेकर चली गई। 2011 में जय हनुमान सीरियल में शिवलेख ने स्क्रीन टेस्ट दिया और उसमें सिलेक्ट होकर टॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत कर दी।
2017 में आया था रायपुर
शिवलेख के रिश्तेदारों के अनुसार 2017 में शिवलेख अपने परिजनों के साथ तत्कालीन सीएम रमन सिंह से मिला था। सीएम रमन सिंह से मुलाकात के दौरान एकेडमी खोलने की इच्छा जाहिर की थी। सीएम ने शब्बाशी देते हुए विस्तार से चर्चा करने का आश्वासन दिया भी दिया था। गुरुवार को बॉलीवुड-टॉलीवुड कलाकर मीडियाकर्मियों से मुलाकात करने वाला था, लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो गई।
..और भी है शिवलेख सिंह से जुड़ी ढेरों खबरें
Updated on:
19 Jul 2019 06:44 pm
Published on:
19 Jul 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
