27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसे के बाद इस बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट का अधूरा रह गया ये ख्वाब, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

Bollywood child artist Shivlekh Singh: कहा था कि भविष्य में कामयाब हो गया तो यहां (Chhattisgarh) की प्रतिभाओं को (Road accident) मौका दूंगा।

3 min read
Google source verification
Bollywood child artist Shivlekh Singh

दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इस बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट का अधूरा रह गया ये ख्वाब

रायपुर. अपनी एक्टिंग के दम पर मुंबई में मुकाम हासिल करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट शिवलेख सिंह (Bollywood child artist Shivlekh Singh) हमारे बीच नहीं रहे। बिलासपुर से रायपुर आते वक्त देवरी के पास एक सड़क हादसे में उनकी मौत (Road accident) हो गई। बीते करीब एक साल पहले वे प्रेस से रूबरू कार्यक्रम (Chhattisgarh) में आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भविष्य में कामयाब हो गया तो यहां की प्रतिभाओं को मौका दूंगा। मालूम हो कि तीन साल की उम्र से उन्हें अभिनय का शौक था।

सड़क हादसे में हो गई दर्दनाक मौत, फोटो देख सहम जाएंगे आप

स्कूल के दिनों में कार्यक्रमों रुचि थी। मुंबई जाना हुआ तो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज के ऑडिशन के लिए रातभर लाइन में लगे रहे। ग्रेंड फिनाले में 20 बच्चों में शिवलेख का भी चयन हो गया। छोटे परदे में अपनी एक्टिंग के दम पर छत्तीसगढ़ का नाम बुलंद करने वाले बाल कलाकर जांगीर-चापा के नरियरा गरंप निवासी शिवलेख सिंह की सड़क हादसे में रायपुर देवरी के पास मौत हो गई। शिवलेख अपने परिजनों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए आया था और रायपुर में एकेडमी खोलने के लिए छॉलीवुड कलाकारों के अलावा कुछ राजनेताओं से मिलने वाला था।

Read Also : बालवीर एक्टर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर

शिवलेख सिंह ने कहा था कि वे टीवी सीरियल के जरिए भले ही देशभर के बच्चों के बीच मशहूर हो गए हैं लेकिन अभी खुद बच्चे हैं। अभिनय के साथ पढ़ाई पर भी वे उतना ही ध्यान देते हैं। अपनी उम्र के बच्चों को दिए मैसेज में कहा था कि वे पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें और मोबाइल पर गेम ज्यादा न खेलें।इन सीरियल पर छोड़ी छाप जीटीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, सोनी टीवी के संकटमोचन हनुमान, कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का, सब टीवी के खिड़की बालवीर, श्रीमान-श्रीमतीजी, बिग मैजिक के अकबर बीरबल आदि सीरियलों में अपनी प्रतिभा दिखाई है। कोरियाग्राफार रेमो डिसूजा की आगामी फिल्म में भी एक खास किरदार प्ले किया है।

Read Also : बॉलीवुड चाइल्ड आर्टिस्ट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, इन सीरियल में कर चुके हैं काम

रायपुर में रहने वाले शिवलेख के अंकल डी.के.शर्मा ने बताया कि शिवलेख को अभिनय की सीख मां लेखना ङ्क्षसह से विरासत में मिली। शिवलेख की मां कोरियाग्राफर थी और बिलासपुर में रहने के दौरान स्कूलों के कार्यक्रमों में शिवलेख से अभिनय करवाती थी। शिवलेख को अभिनय में रुचि हुई तो वो मुंबई में रहने वाले कोरियाग्राफर दोस्तों से चर्चा करने के बाद 2009 में शिवलेख को मुंबई लेकर चली गई। 2011 में जय हनुमान सीरियल में शिवलेख ने स्क्रीन टेस्ट दिया और उसमें सिलेक्ट होकर टॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत कर दी।

2017 में आया था रायपुर
शिवलेख के रिश्तेदारों के अनुसार 2017 में शिवलेख अपने परिजनों के साथ तत्कालीन सीएम रमन सिंह से मिला था। सीएम रमन सिंह से मुलाकात के दौरान एकेडमी खोलने की इच्छा जाहिर की थी। सीएम ने शब्बाशी देते हुए विस्तार से चर्चा करने का आश्वासन दिया भी दिया था। गुरुवार को बॉलीवुड-टॉलीवुड कलाकर मीडियाकर्मियों से मुलाकात करने वाला था, लेकिन उससे पहले उसकी मौत हो गई।

..और भी है शिवलेख सिंह से जुड़ी ढेरों खबरें