22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Girlfriend के mobile से बॉयफ्रेंड ने किया मैसेज तो घरवालों को लगा मजाक, कमरे में लड़की को इस हाल में छोड़ लिखा – खलनायक हूं मैं

पंचवटी नगर में सज्जाद मेमन के मकान में घनश्याम उर्फ राजा वर्मा किराए से रहता था। उसका रेवती पटेल उर्फ सोना से प्रेम संबंध था।

2 min read
Google source verification
bf kill gf

Girlfriend के mobile से बॉयफ्रेंड ने किया मैसेज तो घरवालों को लगा मजाक, कमरे में लड़की को इस हाल में छोड़ लिखा - खलनायक हूं मैं

रायपुर. हेंडिग पढ़ कर मत चौकिये... पहले पूरा मामला तो जान लीजिये...दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंचवटी नगर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेहरहमी से ह्त्या कर कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया और उसके परिवार वालों को उसी के मोबाइल से हत्या होने की सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक मोवा ओवरब्रिज के पास पंचवटी नगर में सज्जाद मेमन के मकान में घनश्याम उर्फ राजा वर्मा किराए से रहता था। उसका रेवती पटेल उर्फ सोना से प्रेम संबंध था। रेवती मूलत: ग्राम सिंधीतारा, पुरगांव बिलाईगढ़ की रहने वाली है और पिछले 6-7 साल से अपनी बहन के साथ लोधीपारा चौक में रह रही थी। वह अक्सर राजा के घर ही रूका करती थी।

दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने दी सूचना

30 जून को रात करीब 8.30 बजे रेवती अस्पताल जाने के लिए लोधीपारा के अपने घर से निकली। इसके बाद उसका पता नहीं चला। बुधवार को पंचवटी नगर में राजा के कमरे से दुर्गंध आने लगी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर जांच की तो लाश मिली।

हत्या के बाद किया मैसेज

आरोपी ने रेवती के मोबाइल से उसकी बुआ के बेटे वीरेंद्र पटेल को 2 जून को मैसेज किया था, जिसमें युवती की हत्या करने का जिक्र किया है। मैसेज सुबह करीब 5 बजे का है। रेवती के मोबाइल से मैसेज आया था, इस कारण उसके भाई ने गंभीरता से नहीं लिया। लाश देखकर आशंका जताई जा रही है कि हत्या 30 जून और 1 जुलाई के बीच की गई।

बहन ने दर्ज कराई रिपोर्ट

मृतका की बहन मंजू ने चार दिन बाद बुधवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रेवती 30 जून की रात घर से अस्पताल जाने के नाम पर निकली थी। इसके बाद से मंजू की उससे बात नहीं हुई और न वह घर लौटी थी। परिवार वालों से बात होने और वीरेंद्र को मिले मैसेज की जानकारी होने के बाद पंडरी थाना में दोपहर 12.45 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया गया। करीब दो घंटे बाद पुलिस को पंचवटी नगर में उसके शव होने का पता चला।

शादी कर ली थी दोनों ने

मोहल्ले और मकान मालिक को राजा ने रेवती को अपनी पत्नी बताया था। रेवती खुद को सोना वर्मा बताती थी। अस्पताल में रेवती नाम दर्ज है। राजा धरसींवा के ग्राम रावन का है और पंडरी कपड़ा मार्केट में ड्राइवर है।

नहीं मिला मोबाइल

पुलिस को मृतका का मोबाइल नहीं मिला है। उसी मोबाइल से उसके परिजनों को हत्या होने का मैसेज मिला था। सूत्रों के मुताबिक है कि आरोपी ने एक पत्र भी छोड़ा है, जिसमें खुद को खलनायक बताया है। आरोपी अपने को पूर्व सरपंच का बेटा बताता है।