
रायपुर. छत्तीसगढ़ में ऐसा मामला सामने आया है जिसमे शादी के एक महीने बाद ही पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने आई युवती की बेरहमी से हत्या (Crime news) कर दी गई। इतना ही नहीं लाश की पहचान न हो इसलिए उसपर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। इस मामले में पुलिस ने उसके शादीशुदा प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खरोरा के ग्राम मोहरेंगा के विजयबांधा खार में 1 जून को युवती की जली हुई लाश मिली थी। शुरू में मृतका की शिनाख्त नहीं हुई तो पुलिस ने
सोशल साइट पर वायरल दी। दो दिन बाद उसकी पहचान महासमुंद की दुर्गेश्वरी साहू के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला की दुर्गेश्वरी का गांव के ही धर्मेंद्र साहू से प्रेम सम्बन्ध था। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा था। इस बीच अप्रैल में दुर्गेश्वरी का विवाह मोहंदी में हो गया। वह करीब एक माह ही अपने ससुराल में रही। इसके बाद मायके लौट गई।
मायके लौट आने के बाद धर्मेंद्र उसे अपने साथ घर ले गया। इससे धर्मेंद्र के घर में झगड़ा होने लगा और उसके परिवार वालों ने धर्मेंद्र का विरोध किया। इसके बाद प्रेमी धर्मेंद्र उसे अपने एक अन्य रिश्तेदार के घर ले गया , फिर अपने दोस्त रामगुलाल धुरुव के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
दोनों मिलकर उसे घुमाने के बहाने स्थल पहुंचे। इसके बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए उसके शरीर पर पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार (Crime news) कर जेल भेज दिया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
08 Jun 2019 11:34 am
Published on:
08 Jun 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
