
पांच साल तक उसके जिस्म से खेलता रहा, दो बार अबॉर्शन भी करवाया लेकिन जब शादी की बारी आयी तो...
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। अब युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया है। पीड़िता ने तेलीबांधा थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का एक युवती के साथ पिछले पांच साल से प्रेम सम्बन्ध है। उसने युवती से शादी का वादा कर कई बार उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाया। इस दौरान युवती दो बार गर्भवती भी हुई लेकिन उसने गर्भपात करवा दिया।
अब जब युवती ने उसके साथ शादी करने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो वह दूसरी युवती से शादी करने की बात कहते हुए शादी से मुकर गया। युवती की शिकायत पर पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रारम्भिक पूछताछ में उसने शारीरिक संबंध बनाने और 2 बार गर्भपात करवाने की बात कबूल की है।
Published on:
19 Jan 2020 06:53 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
