
Ration Card: राशन कार्ड से नहीं कटेगा किसी का नाम: खाद्य विभाग ने किया स्पष्ट
रायपुर. नए राशन कार्ड बनने के बाद नई-नई गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। राशन कार्ड में किसी का नाम कटा हुआ है तो किसी का उम्र सही नहीं लिखा है, इसे लेकर कार्ड धारकों ने शिकायत की।
वहीं रायपुर के रामसागर पारा वार्ड में वितरित हो रहे नए राशन कार्डों में कार्ड धारियों की उम्र को लेकर ज्यादा शिकायतें मिली। इस वार्ड में बंटे एक राशन कार्ड में 3 साल उम्र की बच्ची को 23 साल कर दिया गया है, जिससे बच्चे के स्कूल में एडमिशन के लिए दिक्कतें आएंगी।
इसके अलावा एक अन्य हितग्राही के राशन कार्ड में पत्नी की उम्र 35 वर्ष जो कि पति से छोटी है, उससे पति को 13 साल छोटा बना दिया गया है। पति की उम्र 42 वर्ष है, उसे 22 वर्ष का छाप दिया गया है।
राशन कार्ड क्रमांक 74010011702851 में पार्वती मां की उम्र 54 साल और उसकी बेटी दीपा की उम्र भी 54 साल है। कार्ड क्रमांक 74010011703092 में ममता निषाद की उम्र 22 वर्ष और उसकी 3 साल की बेटी वैभवी की उम्र उससे एक साल बड़ी यानि 23 साल बताई गई है। कार्ड क्रमांक 74010011702667 में सुमन वैष्णव की उम्र 35 साल और उनके पति लोमश वैष्णव की उम्र 22 वर्ष लिखी गई है।
सैकड़ों लोगों के नाम गायब
जोन क्रमांक 8 में गुरुवार से राशन कार्ड का वितरण शुरू हुआ। वार्ड नंबर 2 में लगे शिविर में राशन कार्ड लेने कई कार्डधारी आए तो पता चला कि उनका नाम लिस्ट से गायब है। इससे लिस्ट में नाम गायब होने से लोग इधर-उधर भटकते नजर आए। यह बड़ी लापरवाही नगर निगम और खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की है। जिससे लोग भटकने पर मजबूर हैं।
कलेक्टोरेट खाद्य शाखा नियंत्रक अनुराग सिंह भदौरिया ने कहा, फिर से आवेदन करके त्रुटि सुधार करवाया जा सकता है। सभी को नए और पुराने दोनों कार्ड पर चावल दिया जाएगा।
इन कारणों से हुए अपात्र
- आवेदक का नाम अन्य राशनकार्ड में सदस्य मुखिया के रूप में दर्ज है 184
- मुखिया की मृत्यु 2187
- पात्रता का आधार सही नहीं है 678
- आवेदक भौतिक रूप से निवास पते पर नहीं पाया गया 1898
- आवेदन अप्राप्त 14068
- कुल अपात्र 19015
Published on:
06 Sept 2019 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
