CG Election 2023: पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला।
रायपुर। CG Election 2023: पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, जो घटना घटित हुई उस घटना के बाद मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया से आहत और दुखी हूं। उनके शब्द बेहद आपत्तिजनक हैं।
मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, सात बार रायपुर की जनता ने चुना है। मुख्यमंत्री ने जिन शब्दों का उपयोग किया है किसी को ऐसे शब्द नहीं उपयोग करना चाहिए। बृजमोहन कहा, मैं मुख्यमंत्री के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा और निर्वाचन आयोग में भी शिकायत दर्ज करूंगा। मुख्यमंत्री को मेरा चैलेंज है कि मैं उनके खिलाफ चुनाव लडूंगा, सीट का निर्णय वह करेंगे, मैं ताल ठोक रहा हूं वह भी ताल ठोकें।
चुनाव भी ठेके पर दिए कांग्रेस ने
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, सीएम पैसा खोर हो गए हैं। जो छत्तीसगढ़ को लूट रहे हैं उन्हें नजदीकी बनाकर क्या फायदा। आपने छत्तीसगढ़ को अपराधियों के हवाले सौंप दिया है क्या? रायपुर मेरा घर है। मेरा सबसे अच्छे संबंध हैं। रायपुर में कोई नहीं कह सकता कि मैंने किसी के साथ भेद भाव किया हो। कांग्रेस अब माफियाओं के संरक्षक हो चुके हैं। चुनाव भी ठेके पर दिए जाते हैं, यह पहली बार सुन रहा हूं। हमारे लोगों को धमकी दी जाती है।
यह भी पढ़े: cg election 2023 राजनाथ बोले- देश के राजनीतिक इतिहास में कांग्रेस जैसी भ्रष्ट सरकार कभी नहीं देखी, 30 टका सीधे जा रहा ऊपर