
Bulldozer Action In Budhatalab : स्मार्ट सिटी कंपनी के इंजीनियरों ने पूरा जोर लगाया तो कुछ दिनों में ही बूढ़ातालाब की बंद सड़क खोलने का काम तेजी से चला। दुर्गा मंदिर के पास लगे भारी-भरकम गेट को हटाने के साथ ही सड़क भी बन गई और चिल्ड्रन गार्डन में झूले शिफ्ट कर दिए गए हैं। इसके साथ ही दानी स्कूल के पीछे वाले गेट को भी खोल दिया गया है। दोनों तरफ की सड़क के बीचों स्टील के बेरिकेडस और बच्चों के झूलों की तरफ की दीवार बना दी गई है, ताकि बच्चे सड़क तरफ अचानक आना-जाना न कर सकें।
Bulldozer Action In Raipur : ये काम होने से दुर्गा मंदिर और नेहरू नगर के चांदनी चौक तरफ से लोगों की आवाजाही जल्द होने लगेगी। खासतौर पर दानी स्कूल और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे तालाब तरफ की रोड से आना-जाना करने लगेंगे। परंतु इसी रास्ते में क्रूज बिल्डिंग बनाने के लिए लोहे का जो ढांचा स्मार्ट सिटी कंपनी ने बनाया था, उसके नट-बोल्ट को खोलकर हटाना शुरू किया है। पहले प्लान किया था कि इस क्रूज बिल्डिंग पर चढ़कर शहर के लोग बूढ़ातालाब का ऐतिहासिक दृश्य देखें, परंतु आवाजाही के लिए सड़क खोलने के निर्णय के साथ ही लोहे के उस ढांचे को भी हटाया जा रहा है।
बनाने के बाद अब तोड़ने का काम हो रहा पूरा
Bulldozer Action In Budhatalab Garden : करोड़ों रुपए की लागत से बूढ़ातालाब की जिस सड़क को आवाजाही के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने बंद किया, उसी को तोड़ने में अब 30 से 40 लाख रुपए खर्च करके तोड़फोड़ कराने में इंजीनियर और ठेकेदार लगे हुए हैं। बता दें कि सत्ता बदलते ही शहर के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल और कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने बंद सड़क का जायजा लिया और 15 दिनों में रास्ता चालू करने का आदेश दिया था। जिस पर अमल करते हुए स्मार्ट सिटी के इंजीनियर दुर्गा मंदिर तरफ का काम पूरा कराकर रास्ता खोल दिया है। इसी रास्ते में चांदनी चौक तरफ का गेट खोलने और सड़क बनाने का काम चल रहा है।
चौपाटी नहीं बनेगी
Bulldozer Action In CG : स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों के अनुसार बूढ़ातालाब के रोड को बंद करके चौपाटी बनाने का भी प्लान था, परंतु अब आवाजाही के लिए रास्ता बनकर तैयार हो जाने के कारण न तो चौपाटी का निर्माण होगा और न ही क्रूज बिल्डिंग बनेगी। इस रास्ते से कार और बाइक, साइकिल सवार ही आना -जाना कर सकेंगे। ट्रक, डंपर और ट्रैक्टर की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
Published on:
06 Jan 2024 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
