10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलडोजर एक्शन! पुलिस ने 1.20 करोड़ की 18 हजार 804 लीटर शराब को किया नष्ट..

Liquor Destroyed in CG: रायपुर शहर के अलग-अलग थानों में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त करीब सवा करोड़ की शराब को पुलिस ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया।

less than 1 minute read
Google source verification
बुलडोजर एक्शन! पुलिस ने 1.20 करोड़ की 18 हजार 804 लीटर शराब को किया नष्ट..

Liquor Destroyed in CG: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के अलग-अलग थानों में आबकारी अधिनियम के तहत जब्त करीब सवा करोड़ की शराब को पुलिस ने शनिवार को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया। 18 हजार लीटर से अधिक शराब थी।

अलग-अलग ब्रांड की शराब बोतलों को सभी 32 थानों से इकट्ठा करके माना थाना परिसर लाया गया था। इसके बाद सभी को बुलडोजर से नष्ट किया गया। इस मौके पर एसएसपी डाक्टर लाल उमेद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

Liquor Destroyed in CG: आबकारी प्रावधानों के तहत नष्ट किया

थानों में कई सालों से आबकारी अधिनियम के तहत जब्त शराब रखी हुई थी। इनमें 12 हजार 582 लीटर देसी शराब, 5 हजार 583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब, 427 लीटर बियर सहित कुल 18 हजार 804 लीटर शराब थी।

इसकी कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपए थी। इसे आबकारी प्रावधानों के तहत नष्ट किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बड़ी मात्रा जब्त गांजा को भी फैक्ट्रियों में जलाया गया है।