
CG Bulldozer Action : शहर में अवैध कब्जों पर चल रही कार्रवाई में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। आंबेडकर अस्पताल और मरही माता मंदिर के आसपास 10 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़े गए हैं। यहां की शिकायत लंबे समय से की जा रही थी। चौंकाने वाली बात यह कि जब निर्माण को तोड़ा गया तो 4 बाई 4 की छोटी सी गुमटी से एलईडी टीवी, फ्रिज और फोल्डिंग बेड निकाला। गुमटी के संचालकों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि यहां एक रसूखदार हर रोज का 500 रुपए वसूली करता था। उसी ने इस अस्थायी दुकान को बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई थी। ऐसा ही खमतराई ब्रिज के नीचे देखने को मिला। लोगों ने बाहर टीन की शेड लगा रखा था अंदर पक्का निर्माण हुआ था।
बिजली कनेक्शन देने से पहले जांच नहीं
अवैध निर्माणों को कनेक्शन देने को लेकर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर में हजारों अवैध निर्माण आम लोगों के लिए आफत बने हुए हैं। इन सभी की बिना जांच करने ही बिजली विभाग कनेक्शन दे रहा है। एक बिजली कनेक्शन ने 10 से 15 गुमटियों में बिजली सप्लाई की जाती है।
60 से अधिक स्थानों पर चला बुलडोजर
नगर निगम व जिला प्रशासन ने लगातार तीसरे दिन शहर के विभिन्न मार्गों व चौक-चौराहों पर करीब 60 से अधिक अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस कार्रवाई से कई लोग निगम अमले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं महापौर ने निगम की कार्रवाई को जिला प्रशासन का आदेश कहा।
उन्होंने कहा, वेंडिंग जोन में विस्थापन के बाद कार्रवाई होनी चाहिए। गुरुवार सुबह 11 बजे से देर शाम तक कलेक्टर व आयुक्त के निर्देश पर नगर निवेश विभाग मुख्यालय उड़नदस्ता व विभिन्न जोन की नगर निवेश विभाग की टीमों ने यातायात पुलिस, पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में सभी 10 जोनों में यह कार्रवाई की।
Published on:
08 Dec 2023 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
