
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत ने रातोंरात हमला करके जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले का एक तरह से बदला लिया है। इसको लेकर शहर समेत देशभर में चर्चा है। दूसरी ओर पहलगाम हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार ने भी इसे उचित बताया।
उन्होंने न्याय के लिए इस हमले को जरूरी बताया है, हालांकि परिवार का यह भी कहना है कि पहलगाम हमले में जो मारे गए हैं, उनका सूनापन कभी दूर नहीं हो पाएगा। उनकी कमी हमेशा खलेगी। दिनेश की पत्नी नेहा मिरानिया और उनके रिश्तेदार अमर बंसल ने बताया कि आतंकियों के ठिकानों पर भारत का ऑपरेशन सिंदूर उचित जवाब है।
आतंकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि उनका मनोबल बढ़ न सके। दिनेश के करीबी रिश्तेदार अमर बंसल ने कहा कि इस हमले से दिनेश मिरानिया की आत्मा को शांति मिली है। आने वाले समय में या भविष्य में आतंकी इस तरह निर्दोष लोगों को मारने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे कि उनका भी हश्र बुरा हो सकता है। बंसल ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की।
Updated on:
08 May 2025 04:31 pm
Published on:
08 May 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
