
जांजगीर-सक्ती. आईटी रेड के दौरान कारोबारियों ने काले धन को अपने नौकर के घर छुपा दिया। अब नौकर के परिजनों ने आधे से ज्यादा काले धन को गायब कर दिया। सूत्रों की माने तो इसके बाद अब चोरी करने वाले नौकर के परिजन पिछले दो दिन से गायब हो गए हैं। जिनका अब कोई खोज खबर नहीं मिल रही है। बता दें कि सक्ती व बाराद्वार में 9 कारोबारियों के घर व संस्थान में बीते दिनों आईटी की रेड पड़ी थी। आयकर विभाग की रेड की कार्रवाई 5 दिनों तक चली। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति के खुलासे की बात सामने आई थी।
यह है मामला
आयकर विभाग के लौटने के बाद बड़ा खुलासा यह हुआ कि जिसके घर छापा पड़ा था, उनमें से एक व्यापारी ने अपने घर में काम करने वाली बाई के रिश्तेदार सावित्री चौहान, टोबो चौहान के घर कोरोड़ों रुपए के काला धन जेवर व नकदी को छिपा दिया था। वहीं जिस घर में काला धन रखा गया था, वहां किसी ने सेंधमारी कर कुछ धन को उड़ा लिया।
जिसकी जानकारी होते ही कारोबारी ढूंढते हुए श्रीनाथ रुई भंडार की दुकान पर पहुंचे और सीसीटीवी लगी होने की बात कहते हुए फुटेज मांगने लगे। इस दौरान फुटेज के लिए जोर आजमाइश भी करने लगे। साथ ही इनके साथ पुलिस वाले भी लगातार दबाव बनाते रहे। रुई भंडार संचालक पुष्पेन्द्र देवांगन ने इसकी एसपी से शिकायत कर दी। फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया। अब पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा शिकायत की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को निर्देशित किया है।
आईटी रेड के दौरान कारोबारियों ने काले धन को अपने नौकर के घर छुपा दिया। अब नौकर के परिजनों ने आधे से ज्यादा काले धन को गायब कर दिया। सूत्रों की माने तो इसके बाद अब चोरी करने वाले नौकर के परिजन पिछले दो दिन से गायब हो गए हैं। जिनका अब कोई खोज खबर नहीं मिल रही है। बता दें कि सक्ती व बाराद्वार में 9 कारोबारियों के घर व संस्थान में बीते दिनों आईटी की रेड पड़ी थी। आयकर विभाग की रेड की कार्रवाई 5 दिनों तक चली। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति के खुलासे की बात सामने आई थी।
चोरी के मामले में अब तक शिकायत नहीं मिली है। रुई भंडार संचालक द्वारा सीसी टीवी फुटेज मांगने व धमकाने की शिकायत मिली है। इस सम्बन्ध में एसपी द्वारा जांच टीम गठित की गई है। जिसकी जांच की जा रही है।
गायत्री सिंह, एएसपी, सक्ती
Published on:
21 Nov 2022 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
