scriptहो जाइए सावधान… अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक करते ही हो गए दो खाते खाली | By clicking on an unknown link, two accounts empty cyber crime raipur | Patrika News

हो जाइए सावधान… अनजान नंबर से आए लिंक पर क्लिक करते ही हो गए दो खाते खाली

locationरायपुरPublished: May 29, 2023 03:24:31 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Cyber Crime Raipur: अनजान नंबर से आए इंटरनेट लिंक पर क्लिक करते ही युवक के दो बैंक खाते साफ हो गए। साइबर ठगों ने उनके बैंक खातों से रकम निकाल ली।

Be careful ... Two accounts became empty after clicking on the link from an unknown number

file photo

CG Cyber Crime: रायपुर। अनजान नंबर से आए इंटरनेट लिंक पर क्लिक करते ही युवक के दो बैंक खाते साफ हो गए। साइबर ठगों ने उनके बैंक खातों से रकम निकाल ली। इसकी शिकायत पर चार महीने बाद पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, चौबे कॉलोनी निवासी आशीष टिकरिहा के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने एक इंटरनेट लिंक भेजा था। आशीष ने उस लिंक को क्लिक करके ओपन किया। इसमें उसने अपने बारे में कुछ जानकारियां डाली। इसके कुछ देर बार उनके (raipur cyber crime) एसबीआई बैंक खाते से 62 हजार रुपए और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 13 हजार 385 रुपए सहित कुल 75 हजार 385 रुपए का आहरण हो गया। घटना 9 जनवरी 2023 की है। इसकी शिकायत उन्होंने आजाद चौक थाने में की, लेकिन पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं किया।
यह भी पढ़ें

Divyangjan Rights Rules 2023: सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब विकलांगों को भी मिलेगी ये खास सुविधाएं

चार माह बाद केस दर्ज

आशीष की शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने 27 मई 2023 को अपराध दर्ज किया है, जबकि घटना जनवरी की है। इस संबंध में पुलिस का दावा है कि शिकायत की जांच चल रही थी। जांच के दौरान ठगी होने के तथ्य मिलने के बाद अपराध दर्ज किया गया है।
यहां चूक: बैंक खातों में एक मोबाइल नंबर देना पड़ रहा भारी

साइबर ठगी के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। दरअसल कई लोग एक मोबाइल नंबर को अपने अलग-अलग बैंक खातों में रजिस्टर्ड करवा देते हैं। इस (cg crime news) कारण जब उनका मोबाइल नंबर हैक होता है, तो साइबर ठग को उसे जुड़े सभी बैंक खातों की जानकारी मिल जाती है। इसके बाद सभी खातों से राशि का आहरण कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें

पति शराब पीकर करता था मारपीट, तंग आकर पत्नी ने भतीजे के साथ मिलकर कर दी हत्या

जागरुकता जरूरी

एक मोबाइल नंबर को कई बैंक खातों से रजिस्टर्ड करवा सकते हैं, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं होनी चाहिए। साइबर ठगी के मामले में यही हो रहा है। साइबर ठग अक्सर इंटरनेट लिंक भेजकर मोबाइल को हैक कर लेते हैं। इसके बाद उस मोबाइल (cg cyber crime) नंबर से कितने बैंक खाते जुड़े हैं? इसका पता लगा लेते हैं। इसके बाद रकम निकाल लेते हैं। ऐसी ठगी से बचने के लिए सावधान और जागरूक रहना बहुत जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो