7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cabinet Minister: रायपुर से 1 विधायक का मंत्री बनना लगभग तय, दूसरा कौन होगा, जल्द हो सकता है ऐलान

Cabinet Minister: उपचुनाव के बाद राजनीतिक गलियारों में फिर नए कैबिनेट मंत्री को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि रायपुर जिले से एक विधायक का मंत्री बनना लगभग तय हो गया है…

2 min read
Google source verification
CG Cabinet Minister

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हुई तेज ( File Photo - DPR Chhattisgarh )

CG Cabinet Minister: छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं तेज हो गई है। राजनीतिक गलियारों में नए और पुराने नाम फिर सामने आने लगे हैं। उपचुनाव के बाद अब मौजूदा हालात थोड़े बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। चर्चा इस बात की भी हो रही है कि छत्तीसगढ़ में अब तक हुए उपचुनाव के बाद दो बार मुख्यमंत्री मिले हैं। क्या इस बार एक मंत्री मिलेगा। यह चर्चा इसलिए भी हो रही है कि वर्तमान में रायपुर से कोई मंत्री नहीं है। जबकि हर सरकार में रायपुर का दबदबा रहा है।

Cabinet minister: अभी रायपुर से कोई मंत्री नहीं..

बता दें कि साय सरकार में रायपुर से कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को मंत्री बनाया गया था। इसके बाद पार्टी ने उन्हें लोकसभा की टिकट दी। इस चुनाव में अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसके बाद अग्रवाल को विधायक और मंत्री पद से अपना इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से रायपुर में कोई मंत्री नहीं है। अग्रवाल संबंधित अधिकांश विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है।

यह भी पढ़ें: कौन बनेगा कैबिनेट मंत्री, मूणत या कोई नया चेहरा, CM साय कभी भी कर सकते हैं ऐलान

दो पद के दावेदार कई

साय सरकार में फिलहाल दो मंत्री के पद रिक्त है। इसके लिए कई विधायकों ने अपनी-अपनी ताल ठोक रखी है। इसके लिए दिल्ली तक दौड़ चल रही है। हालांकि किसे मंत्री बनाना है, यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही तय करेगी। इसके बावजूद दावेदार अपनी ओर से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। चर्चा इस बात की भी है कि एक मंत्री पद पर अनुभवी चेहरे को मौका दिया जाएगा। ऐसे में कई पूर्व मंत्री इस दौड़ में शामिल हैं। इसके अलावा साय सरकार की नई कैबिनेट को देखकर कई युवा विधायक भी सक्रिय हो गए हैं।