26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान से आया कॉल, कहा – तुम्हारे बेटे ने… ऐसे हालत में क्या करें, जानें नहीं तो होगा यह हाल

Cyber Fraud Case: वाट्सऐप की डीपी में किसी पुलिस अफसर का वर्दी वाला फोटो लगाकर लोगों को वाट्सऐप कॉल करते हैं। उन्हें तरह-तरह से डराया जाता है।

2 min read
Google source verification
cyber_crime.jpg

CG Cyber Crime News: मैं पुलिस वाला बोल रहा हूं, आपके बेटे ने किया है... लेन-देन करके मामला सुलझा लो। गिरफ्तार युवती ने आपका नंबर दिया है... कुछ इस तरह से वाट्सऐप कॉल या मैसेज आए, तो सावधान रहें। यह साइबर ठगों की करतूत है। वाट्सऐप की डीपी में किसी पुलिस अफसर का वर्दी वाला फोटो लगाकर लोगों को वाट्सऐप कॉल करते हैं। उन्हें तरह-तरह से डराया जाता है। कभी पति के नाम पर तो कभी बेटा-बेटी के किसी आपराधिक कृत्य में फंसने की जानकारी देते हैं। फिर उन्हें बचाने के नाम पर पैसे मांगते हैं।


पीड़ितों के पास आने वाले अधिकांश वाट्सऐप कॉल के मोबाइल नंबर पाकिस्तान के कोड नंबर वाले हैं। कई पीड़ित इन नंबरों पर गौर करते ठगी से बच जाते हैं, लेकिन कई लोग इस ट्रैप में फंसकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं। दरअसल इस तरह के मोबाइल नंबर वर्चुअल नंबर होते हैं। इसमें दूसरे देशों के नंबरों का इस्तेमाल करते हुए भारत में बैठकर कॉल करते हैं। जिनके मोबाइल में कॉल जाता है, उन्हें लगता है कि यह विदेशी नंबर है।


साइबर ठगी करने वाले अब वर्दी का डर दिखाकर ठगी कर रहे हैं। वाट्सऐप की डीपी में पुलिस अफसर, सीबीआई लिखा फोटो लगाकर रखते हैं। वाट्सऐप कॉल के साथ यह डीपी देखकर कई उन्हें सही का पुलिस अधिकारी समझ लेते हैं। इसके बाद मामला सुलझाने के नाम पर उनके बताए बैंक खाते में पैसा जमा करते हैं।

1. जिस रिश्तेदार को अपराध करने या कुछ और करना बताया जा रहा है, तत्काल उन्हें कॉल करें। उनसे बात करके सच्चाई का पता लगाएं।
2. वाट्सऐप कॉल करने वाले की डीपी अच्छे से चेक कर लें। कहां के पुलिस अधिकारी हैं? उनका रैंक, नाम आदि की पूरी जानकारी लें।
3. ठगों के बताए बैंक खातों में पैसा जमा करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना दें। अपने रिश्तेदारों और मित्रों से बातचीत करें।
4. ठगी का एहसास होते ही तत्काल साइबर पुलिस को सूचना दें।

यह भी पढ़ें: bijapur Encounter: जवानों ने भीषण मुठभेड़ में मार गिराया 3 आतंकी नक्सली, जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन जारी