
घर बैठे बेच सकेंगे पुराना-खराब मोबाइल या कंप्यूटर-लैपटॉप, टोल फ्री नंबर 18008917656 पर करें काॅल
रायपुर.यदि आपके घर या दुकानों में खराब मोबाइल और कंप्यूटर्स के पार्ट्स हैं उसे बेकार मत समझिए, बल्कि उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। ऐसे ई-वेस्ट को रिसाइकल करने के लिए स्टार ई प्रोसेसर्स कंपनी घरों और दुकानों से कलेक्ट करेगी। सिर्फ आपको टोल फ्री नंबर 18008917656 पर काॅल करना होगा। निगम के अधिकारियों ने रवि भवन सहित चार प्रमुख इलेक्ट्रानिक दुकानों में कॉल सेंटर शुरू करने का सुझाव दिया है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा ई वेस्ट के वैज्ञानिक तरीके से रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल एवं रिसर्च के लिए स्टार ई प्रोसेसर्स को अधिकृत किया है। जो काॅल करने पर घर, दुकान, संस्थान का ई वेस्ट कलेक्ट कर उसका भुगतान करेगी। सोमवार को नगर निगम में स्मार्ट सिटी, चेम्बर आॅफ कामर्स के इलेक्ट्राॅनिक व्यवसायी, एनजीओ के साथ बैठक हुई। इसमें ई-वेस्ट के कुप्रभावों को कारगर तरीके से नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा की। ई-वेस्ट के रिसाइकिलिंग को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में एक और कदम माना जा रहा है। बैठक में निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी, सहायक अभियंता योगेश कडु, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा और अधिकृत स्टार ई प्रोसेसर्स के मेहूल एम. ठाकर एवं ऋषी टंडन मौजूद थे।
ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर खोलें : चेम्बर
चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने कहा कि ई वेस्ट कलेक्शन सेंटर खोलने के लिए प्रशासन एनओसी दे, उस जगह का उपयोग ई-वेस्ट के लिए ही होगा। इसके लिए चेम्बर आॅफ कामर्स पूरे छत्तीसगढ़ में सहयोग करेगा। एनजीओ से पदाधिकारी ने भी कहा कि ई-वेस्ट का बच्चों सहित सभी उम्र के लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड रहा है। इसे रोकना जरूरी है।
आरंग के बकतरा गांव में लगाया है प्लांट
स्टार ई प्रोसेसर्स के मेहूल एम. ठक्कर एवं ऋषी टंडन ने बताया कि कंपनी के ई वेस्ट संबंधी कार्य के लिए रायपुर के आरंग तहसील के क्षेत्र बकतरा गांव में प्लांट स्थापित किया गया है, जहां ई वेस्ट के रिड्यूज, रियूज, रिसाइकल एवं रिसर्च कार्य होगा। उन्होंने कंपनी के कार्यों, गतिविधियों की जानकारी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया। स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक आशीष मिश्रा ने बताया कि स्टार ई प्रोसेसर्स कंपनी के अधिकारियों को सुझाव दिया गया है कि वे पहले रोडमैप तैयार कर लें ताकि कलेक्शन में आम लोगों को सहूलियत हो।
Published on:
05 Dec 2022 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
