29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वल्र्ड टेनी क्वाइट चैम्पियशिप में चयन प्रक्रिया का कैंप 22 तक, देश के 43 महिला,पुरुष खिलाड़ी होंगे शामिल, छत्तीसगढ़ से प्रियांशु व वर्षा ने बनाई जगह

Raipur news: 10 मई से 22 मई तक वेल्लम इंजीनियरिंग कॉलेज चेन्नई ( तमिलनायडु) में भारतीय टेनी क्वाईट एसोसिएशन की ओर से आयोजित की गई है। जिसमें देशभर के चुनिंदा 43 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
file photo

वल्र्ड टेनी क्वाइट चैम्पियशिप में चयन प्रक्रिया का कैंप 22 तक, देश के 43 महिला,पुरुष खिलाड़ी होंगे शामिल, छग से प्रियांशु व वर्षा ने बनाई जगह

Raipur news रायपुर से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जो प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं। 5वीं वल्र्ड टेनीक्वाइट चैम्पियनशिप की तैयारी और भारतीय टीम का चयन कैंप चैन्नई में आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप 22 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस कैंप का आयोजन 10 मई से किया जा रहा है। इसमें देशभर के 43 महिला और पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन(World Tenquiet Championship 2023) खिलाडिय़ों में छत्तीसगढ़ के प्रियांशु केशरवानी और वर्षा वर्मा ने भी जगह बनाई है। चैन्नई में हो रहे वल्र्ड टेनीक्वाइट चैम्पियनशिप की तैयारी और भारतीय टीम का चयन कैंप में छत्तीसगढ़ के दोनों खिलाडिय़ों के चयन होने की उम्मीद है।

कोच और स्टेट लेवल के चयन कर्ताओं का मानना है कि अभी तक के दोनों खिलाडिय़ों के प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रिका में होने वाले वल्र्ड टेनीक्वाइट चैम्पियनशिप में भारत की तरफ से खेलने के लिए चयन होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: हाई व हायर सेकंडरी की पूरक परीक्षा जुलाई में, 10वीं में 17 हजार 923 तो 12वीं में 22 हजार 751 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

दक्षिण अफ्रीका में होगा वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन

इस कैंप के लिए प्रियांशु केशरवानी और वर्षा वर्मा ने भी जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है, जो इंडिया कैंप में वल्र्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। इंडिया कैंप के बाद भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी जो 30 सितंबर से 8 अक्टूबर तक दक्षिण अफ्रीका में (World Tenquiet Championship 2023)आयोजित होने वाले वल्र्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

छत्तीसगढ़ टेनी क्वाईट संघ में (World Tenquiet Championship 2023) दोनों खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ टेनि कॉईट संघ के संजय शर्मा, नेशनल रेफरी और अन्य लोगों ने भारतीय टीम में चयनित होने की शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़े: प्री बीएड सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा की तारीख तय, इन तारीखों व्यपमं में भर सकेंगे आवेदन