7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Congress: इस कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी अफसर बनकर की लाखों की ठगी, जमीन भी अपने नाम करवाई

Raipur Congress: एक महिला पटवारी और उसके पति को भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत होने के नाम पर वसूली करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेता के खिलाफ केस (फोटो सोर्स- पत्रिका)

कांग्रेस नेता के खिलाफ केस (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG Congress: एक महिला पटवारी और उसके पति को भ्रष्टाचार के मामले में शिकायत होने के नाम पर वसूली करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया। पूरा मामला टिकरापारा इलाके का है।

पुलिस के मुताबिक, देवपुरी निवासी अजय की पत्नी पटवारी है। फरवरी 2025 में अजय अपनी पत्नी के साथ दुबई गया था। इस दौरान हसन आबिदी नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बताया कि विवेक मिश्रा ने एसीबी और ईओडब्लू में पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की है। इसमें कार्रवाई हो सकती है। इससे बचने के लिए बचने पैसे देने होंगे। दुबई से अजय लौटा तो आबिदी ने फिर उसे फोन किया।

फोन में उसने पैसों की मांग की और पैसे नहीं देने पर इस फर्जी प्रकरण में जेल भिजवाने की धमकी दी। इससे डरकर अजय ने उसकी बात मान ली और उसके बताए जगह पर 70 लाख रुपए पहुंचा दिए, इसके बाद फिर 99 हजार रुपए की मांग की गई, यह रकम भी उसने दे दी। इसके बाद 15 जून को 60000 ऑनलाइन लिया।

यह भी पढ़े: CG Liquor Shop: 67 नई दुकान खोलने का विरोध! कांग्रेसियों ने मुखौटा लगाकर मनाया शराब महोत्सव, जमकर हुई नारेबाजी

जमीन भी ले ली!

पुलिस के मुताबिक आरोपी हसन ने पति पत्नी पर इतनी काफी दबाव डाल रखा था भाटा गांव के पास करीब 3500 वर्गफीट जमीन को भी अपने एक परिचित के नाम पर रजिस्ट्री करवा लिया। अजय अपनी और अपनी पत्नी को बचाने के चक्कर में आरोपी को लगातार पैसे देता रहा और हसन उसे ब्लैकमेल करता रहा। आरोपी अब तक 71 लाख 59 हजार रुपए की वसूली कर चुका है।

आरोपी की मांग से परेशान होकर अजय ने इसकी शिकायत टिकरापारा थाने में की पुलिस ने मामले में आरोपी हसन व अन्य के खिलाफ ब्लैकमेलिंग व अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बताया जाता है कि आरोपी कांग्रेस नेता है।